ऋतिक रोशन की कहानी सुनने से फैंस का इनकार, कहा- ‘कुछ ओरिजिनल करो…

Khoji NCR
2022-08-24 09:44:58

नई दिल्ली, ऋतिक रोशन, सैफ अली खान स्टारर फिल्म विक्रम वेधा का टीजर रिलीज हो चुका है। टीचर में ऋतिक रोशन शानदार डायलॉग डिलीवरी के साथ धमाकेदार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। जबकि सैफ अली खान एक पुल

िस आधिकारी 'विक्रम' के रूप में नजर आ रहे हैं और हर बार 'वेधा' के बिछाए हुए जाल में फंसते हुए दिख रहे हैं। जहां एक ओर ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म के टीजर को यूट्यूब पर जबरदस्त रिपॉन्स मिल रहा है तो वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस को ये टीजर अपनी ओर आकर्षित करने में थोड़ा नाकाम रहा। फैंस साउथ की फिल्म का रीमेक बनाने से खास नाराज दिख रहे हैं और बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं को अपनी ओरिजनल स्टोरी पर फिल्में बनाने की नसीहत दे रहे हैं। ऋतिक रोशन ने इस टीजर को एक कहानी सुनाएं की टैग लाइन के साथ साझा किया है। जिसके बाद से वो सोशल पर ट्रोल आर्मी के निशाने पर आ गए हैं और मेकर्स को रीमके बनाने पर ट्रोल करते हुए बोल रहे हैं कि ये सुनी हुई कहानी है कुछ अपना ओरिजनल बनाओं। एक यूजर ने लिखा, ऐसा लगता है कि बॉलीवुड ने कोशिश करना बंद कर दिया है। फिर से एक और रीमेक। हमारे पूर्व सुपरस्टारों के लिए कोई मूल स्क्रिप्ट नहीं है। दूसरे यूजर्स ने लिखा, सर आप से एक विन्रम अनुरोध है रीमेक करने से पहले देख लेना चाहिए कि लोग फिल्म देख चुके हैं या नहीं... बहुत हुआ रीमेक खुद की नई कहानी कृष 4 बनाओं।

Comments


Upcoming News