प्रापर्टी टैक्स में छूट पाने के लिए वीरवार को आखिरी दिन शहरवासियों की नगर परिषद कार्यालय में भीड़ लगी रही। आखिरी दिन 104 लोगों ने अपना टैक्स जमा कराया और छूट का फायदा उठाया। इन लोगों ने नगर परिषद
के खजाने में 1 लाख 87 हजार 494 रुपये जमा कराए हैं। बुधवार को भी 130 लोगों ने दो लाख 20 हजार रुपये जमा कराए थे। अब जो लोग प्रापर्टी टैक्स जमा कराने से रह गए हैं, उन्हें हर माह 1.5 फीसद के हिसाब से ब्याज देना होगा। प्रापर्टी टैक्स जमा न कराने वालों के खिलाफ अब नगर परिषद की ओर से कार्रवाई भी की जाएगी। ऐसे लोगों को बहुत जल्द ही नोटिस दिए जाएंगे ताकि रिकवरी पूरी हो सके। गौरतलब है कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग 31 दिसंबर तक प्रापर्टी टैक्स जमा कराने वालों के लिए 10 फीसद छूट देने का निर्णय लिया था। साथ ही वर्ष 2010-11 से लेकर 2016-17 तक का बकाया टैक्स एकमुश्त जमा कराने पर 25 फीसद की छूट दी जा रही थी। इसके अलावा विभाग ने एक और निर्णय लागू किया है कि जो शहरवासी आगामी तीन साल का एडवांस टैक्स जमा कराता है उसे 10 फीसद की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। इतना ही नहीं हर साल 31 जुलाई तक ऑटो डेबिट सिस्टम के माध्यम से प्रापर्टी टैक्स जमा कराने पर पांच फीसद की छूट दी जाएगी।
Comments