चाह कर भी कुछ नहीं बोल पा रहे हैं अमिताभ बच्चन, क्या बॉलीवुड बॉयकॉट ट्रेंड से सहम गए हैं शहंशाह?

Khoji NCR
2022-08-24 09:33:31

नई दिल्ली,अमिताभ बच्चन सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी थी कि वह दूसरी बार कोरोना से संक्रमित है, जिसके बाद उ

के फैंस ने उन्हें अपना ध्यान रखने की सलाह देते हुए उनके जल्द ठीक होने की कामना की थी। 79 साल के अमिताभ बच्चन किसी न किसी बहाने से अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। वैसे तो उनके चाहने वाले उनकी तस्वीरों और लेख पर खूब प्यार लुटाते हैं, लेकिन कभी-कभी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भी ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है। इस बार तो बॉलीवुड फिल्मों के बॉयकॉट ट्रेंड ने बॉलीवुड सितारों को काफी डरा दिया है। अमिताभ बच्चन में मन की बात करने को लेकर लिखा क्रिप्टिक पोस्ट दरअसल पिछले कुछ समय से जब भी बॉलीवुड सिनेमा से जुड़ा कोई सितारा बॉयकॉट ट्रेंड पर अपनी राय दे रहा है तो यूजर्स ट्विटर पर उनकी फिल्में ही बॉयकॉट करने का ट्रेंड चला रहे हैं। फिल्मों के बॉयकॉट ट्रेंड के बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का भी एक ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'कुछ बातें करने का मन कर रहा है। पर करें तो कैसे करें, हर बात की तो आजकल बात बन जाती है। हालांकि अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर कुछ फैंस री-ट्वीट करते हुए कह रहे हैं कि आप हमसे अपने दिल की बात कर सकते हैं। अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट को लोग बॉयकॉट ट्रेंड से जोड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ब्रह्मास्त्र को चल रहा है बॉयकॉट का ट्रेंड लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन के बाद अब हाल ही में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज से पहले लोगों के निशाने पर है। इस फिल्म में रणबीर आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में हैं। दरअसल आलिया भट्ट ने कुछ दिनों पहले बॉयकॉट ट्रेंड पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा था कि अगर आपको मुझे देखना पसंद नहीं है तो मत देखिए। आलिया की इस बात से सोशल मीडिया पर लोग काफी निराश हुए और उन्होंने आलिया भट्ट और ब्रह्मास्त्र को लेकर बॉयकॉट ट्रेंड चला दिया। अमिताभ बच्चन आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर ये फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Comments


Upcoming News