वनडे से संन्यास लेने के बाद बेन स्टोक्स ने दिया आईसीसी को सुझाव, 40 ओवर का हो मैच

Khoji NCR
2022-08-24 09:27:38

नई दिल्ली, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के सामने इस वक्त क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 को बचाए रखने की बड़ी जिम्मेदारी आन पड़ी है। यह इसलिए कहना पड़ रहा है क्योंकि टी20 क्रिकेट के पॉ

ुलर होने के बाद से वनडे की लोकप्रियता में थोड़ी बहुत कमी देखी गई है। भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर काफी पहले वनडे को रोचक बनाने के लिए नियम में बदलाव की सुझाव दे चुके हैं। अब हाल में वनडे से संन्यास लेने वाले इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भी ऐसा ही कुछ किया है। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने सुझाव दिया है कि वनडे क्रिकेट को अब 40 ओवर का कर देना चाहिए। स्टोक्स ने कहा, 'आप इंग्लैंड में देख सकते हैं द हंड्रेड के रूप में एक पूरी तरह से अलग प्रारूप तैयार किया और वो टी-20 के साथ चल रहा है। इस पर गौर किया जा सकता है। यह मेरी निजी राय है कि 50 ओवरों के मैच को 40 ओवरों का कर सकते हैं। बहुत अधिक क्रिकेट खेला जा रहा है और तीनों प्रारूपों को बनाए रखने के लिए यह एक तरीका हो सकता है। मुझे लगता है अगर वनडे को 50 की बजाय 40 ओवर का कर देते हैं तो यह एक समाधान हो सकता है।' स्टोक्स ने साथ ही कहा कि 2023 में होने वाले आइपीएल में उनकी भागीदारी राष्ट्रीय टीम के कार्यक्रम पर निर्भर करेगी। उन्होंने कहा, 'मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए सर्वोपरि है और मेरे सारे फैसले टेस्ट मैचों के कार्यक्रम पर ही निर्भर होंगे। आइपीएल का हिस्सा बनना अच्छा अनुभव रहा है, लेकिन जैसे मैंने कहा कि आइपीएल के समय के कार्यक्रम पर भी गौर करना होगा। इंग्लैंड का क्रिकेटर होने के नाते हमारा कार्यक्रम काफी व्यस्त रहता है और हम साल भर खेलते रहते हैं।'

Comments


Upcoming News