सरकार के विश्‍वास मत प्रस्‍ताव में हंगामा, तारकिशोर बोले- पीएम बनने के चक्‍कर में सब भूल गए सीएम नीतीश

Khoji NCR
2022-08-24 09:16:42

बिहार विधानमंडल के विशेष सत्र में आज हंगामे के आसार विधानसभा में विश्‍वास मत हासिल करेंगे सीएम नीतीश स्‍पीकर विजय कुमार सिन्‍हा ने दिया पद से इस्‍तीफा पटना, बिहार में महागठबंधन की नई सरकार

(Mahagathbandhan Government of Bihar) आज विधानमंडल के विशेष सत्र के दौरान विधानसभा (Bihar Assembly) में विश्‍वास मत हासिल करेगी। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एवं उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव (Dy.CM Tejashwi Yadav) की इस गठबंधन सरकार को 164 विधायकों का समर्थन प्राप्‍त है। जबक, विपक्ष के पास भारतीय जनता पार्टी (BJP) के केवल 76 विधायक हैं। इसके पहले विधानसभा के सत्र के दौरान स्पीकर विजय सिन्हा (Speaker Vijay Kumar Sinha) ने पद से इस्‍तीफा दे दिया। इसके बाद डिप्‍टी स्‍पीकर महेश्‍वर हजारी ने पदभार संभाल लिया है। महागठबंधन की सरकार में अवध बिहारी चौधरी नए स्‍पीकर होंगे। विधानसभा दो बजे तक स्‍थगित किए जाने के बाद मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने दोपहर 12.30 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई। इसके बाद सदन का सत्र शुरू होने के बाद पूर्व उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को जमकर निशाने पर लिया। नई सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंटा मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के बिहार विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पर बीजेपी की ओर से तार किशोर प्रसाद का संबोधन जारी। कहा- नई सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंटा है। नई सरकार में अपराध बढ़ा है। बिहार अराजकता के मुंह में ढ़केला जा रहा है। हिंदूओं की धार्मिक भावनाओं को इेस पहुंचाया जा रहा है। तार किशोर प्रसाद ने नीतीश कुमार पर कसे तंज बिहार विधानसभा की कार्रवाही शुरू हो गई है। सदन में सरकार के विश्‍वास मत के दौरान संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर जनादेश का अपमान किया है। ऐसा दल जो कभी बिहार में अपने बूते सरकार नहीं बना पाई, वह केंद्र में सरकार बनाने की सोच रहा है। नीतीश कुमार पर जमकर कसे तंज। बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर ने कही ये बात बिहार विधान परिषद के सभापति बने एमएलसी देवेशचन्द्र ठाकुर। कहा-सभापति पद बड़ी जिम्‍मेदारी है।सभी सदस्यों को मौका दूंगा। गलत काम बर्दाश्त नहीं करूंगा। विश्‍वास मत के पहले सीएम नीतीश ने की पूजा विधानसभा में आज मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार विश्‍वास मत हासिल करेंगे। इसके पहले उन्‍होंने ठाकुरबाड़ी में जाकर पूजा की तथा भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में भी शामिल हुए। 2.20 बजे शुरु होगी बिहार विधानसभा की कार्यवाही बिहार विधानसभा की कार्यवाही 2.20 बजे शुरु होगी। फिलहाल कार्यमंत्रणा समिति की बैठक चल रही है। विधान सभा की कार्रवाई अब होगी आरंभ विधान सभा की कार्यवाही अब आरंभ होगी। अब मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के लिए विश्‍वास प्रस्‍ताव पेश किया जाएगा। सुशील मोदी बोले- मुहूर्त देखकर कार्रवाई नहीं करती सीबीआइ महागठबंधन की सरकार को डराने के लिए सीबीआइ-ईडी छापेमारी के आरोप पर बीजेपी नेता सुशील मोदी का तेजस्वी पर हमला। बोले- मुहूर्त देखकर सीबीआइ अपनी कार्रवाई नहीं करती। जो लोग आज सरकार में हैं, उनके यहां पहले भी छापेमारी हो चुकी है। विधानसभा के विशेष सत्र की अवधि बढ़ाएगी सरकार विधानसभा के विशेष सत्र की अवधि बढ़ाएगी सरकार I दो दिन सरकार बढ़ा सकती है सत्र की अवधि। नए स्‍पीकर के चुनाव लिए सदन के नेता या संसदीय कार्य मंत्री करेंगे अनुरोध। अवध बिहार चौधरी गुरुवार को करेंगे स्पीकर पद के लिए नामांकन, 26 को चुनाव विजय सिन्हा के बिहार विधानसभा के स्‍पीकर पद से इस्तीफे के बाद आरजेडी विधायक अवध बिहारी चौधरी नए स्पीकर होंगे। वे गुरुवार को नामांकन करेंगे। नए स्‍पीकर का चुनाव शुक्रवार को होगा। कैबिनेट की बैठक में नए स्‍पीकर के निर्वाचन का फैसला बिहार कैबिनेट की बैठक में विधान सभा के स्‍पीकर विजय सिन्हा के इस्तीफा के बाद नए स्‍पीकर के निर्वाचन का निर्णय लिया गया। राज्यपाल फागू चौहान को फैसले की जानकारी भेजी गई। आरजेडी नेताओं के खिलाफ छापेमारी पर बोल तेजस्वी व राबड़ी आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने संक्षिप्त टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि जिसे जो करना है करे, हम सदन के अंदर इसका जवाब देंगे। सौ सोनार का तो एक लोहार का। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि छापेमारी से हम डरने वाले नहीं हैं। जनता सब देख रही है। राबड़ी ने कहा कि जांच एजेंसियों को विधानसभा में फ्लोर टेस्‍ट के दिन ही छापेमारी की जरूरत पड़ गई। इस्‍तीफा देने के बाद स्‍पीकर विजय कुमार सिन्‍हा इस्‍तीफा देने के बाद पूर्व स्‍पीकर विजय कुमार सिन्‍हा बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। वहां मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 20 महीने तक स्‍पीकर के दायित्‍व का इमानदारी से निर्वाह किया। सबाें को लेकर चला। इस्तीफे के बाद विजय सिन्हा ने पीएम मोदी व अमित शाह काे यह जिम्‍मेदारी देने के लिए धन्यवाद दिया। विधान सभा स्‍पीकर विजय चौधरी का नेम प्लेट हटाया विधान सभा स्‍पीकर विजय चौधरी का नेम प्लेट हटाया गया। विधान सभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने पूर्व स्‍पीकर विजय सिन्हा पर आरोप लगाया कि दलित होने की वजह से उनकी जगह नरेंद्र नारायण यादव के नाम की घोषणा की गई। कार्यकारी स्‍पीकर बने महेश्वर हजारी कार्यकारी स्‍पीकर बने महेश्वर हजारी। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने बुके भेंट कर उन्‍हें कार्यभार ग्रहण करने की बधाई दी। बिहार विधानसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू बिहार विधानसभा की कार्यवाही थोड़े ही अंतराल के बाद दोबारा शुरू हो गई है। कार्यकारी विधानसभा अध्‍यक्ष महेश्‍वर हजारी ने आसन पर जाकर पदभार ग्रहण किया। इसके बाद मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्‍हें बुके देकर स्‍वागत किया। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने बुलाई कैबिनेट की बैठक बिहार विधानसभा की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्‍थगित किए जाने के बाद मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक बुला ली है। नई सरकार की कैबिनेट की बैठक दोपहर बाद 12:30 बजे से होने जा रही है। आरजेडी के अवध बिहारी चौधरी बनेंगे नए स्‍पीकर नई सरकार में आरजेडी के अवध बिहारी चौधरी को नया स्‍पीकर बनाया जा सकता है। इसके पहले विजय कुमार सिन्‍हा ने स्‍पीकर के पद से इस्‍तीफा दे दिया है। स्‍पीकर विजय सिन्‍हा ने दिया इस्‍तीफा अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के पूर्व स्‍पीकर ने सदन की कार्रवाई को अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने इसपर आपत्ति जताई। कहा कि यह संसदीय मान्यता के अनुरूप नहीं है। स्‍पीकर ने इस्‍तीफा देते हुए नरेंद्र नारायण यादव को सदन की अध्‍यक्षता करने का दायित्‍व सौंप दिया। जबकि, स्‍पीकर की अनुपस्थिति में डिप्‍टी स्‍पीकर सदन का संचालन करते रहे हैं। ऐसे में एक संवैधानिक संकट खड़ा हो गया है। स्‍पीकर बोले: मैंने अपने दायित्वों का निष्पक्ष तरीके से निभाया स्‍पीकर बोले: मैंने अपने दायित्वों का निष्पक्ष तरीके से निभाया। न्याय के साथ विकास, न बचाते है न फंसाते के सरकार के निर्णय को भी लागू करने का प्रयास किया। इसमें कुछ लोगों को परेशानी भी हुई। कई अच्छी छवि के सदस्‍य भी हैं, जिनकी छवि बचाने की जिम्मेवारी हम सबकी है। हम सबकी जिम्मेदारी है ठहरी हुई विरासत को बढ़ाने का, लेकिन जो आरोपित और कंलकित हैं, वे स्वच्छ को भी कलंकित करने की कोशिश करते हैं। कथनी और करनी में जबतक अंतर रहेगा, तबतक जनता के हम कृपा पात्र नहीं बन सकते।

Comments


Upcoming News