सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अब बन सकेंगे आर्मी में अधिकारी

Khoji NCR
2022-08-23 12:17:15

सुपर 100 की तर्ज पर सुपर 100 एनडीए सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के दिशा में सरकार व शिक्षा विभाग ने अलग कदम उठाया है। नेशनल डिफेंस अकेडमी (एनडीए) प्रवेश परीक्षा के लि

एडीए सुपर 100 कार्यक्रम शुरू किया है। सरकार यह कार्यक्रम पहली बार शुरू कर रही है। इससे 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी एनडीए सुपर 100 कार्यक्रम में भाग लेकर परीक्षा पास कर सेना में अधिकारी बन सकेंगे। यह इन विद्यार्थियों के लिए एक अच्छा मौका है। यह सिर्फ सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए है। इसके लिए आवेदन शुरू हो गए है और 27 अगस्त अंतिम समय है। इसके तहत प्रदेशभर से 100 विद्यार्थियों का चयन होगा। इनमें 75 लड़के व 25 लड़कियां होगी। इस पहल से 100 विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल बन सकेगा। इनसे अन्य विद्यार्थियों का भी हौसला बुलंद होगा। इसलिए सभी विद्यार्थी उक्त लिक पर अपना पंजीकरण करवाएं और कार्यक्रम का हिस्सा बनें। इसके बाद इन विद्यार्थियों के विशेषज्ञ संस्था द्वारा स्क्रीनिग परीक्षा का आयोजन होगा। पहले जिला स्तर व राज्य स्तर पर पेपर होगा। इसमें पास होने वाले विद्यार्थियों को साक्षात्कार के माध्यम से सुपर 100 एनडीए के प्रशिक्षण के लिए चुना जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी रामफल धनखड़ ने बताया की इसके लिए नूह में ई एम खान डीएमएस व रामकिशन आर्य डीएसएस को नोडल अधिकारी बनाया है। बता दें कि यह एनडीए की परीक्षा जल, थल व वायु तीनों सेनाओं में लेफ्टिनेंट अधिकारी पदों के लिए होती है। यूपीएसई द्वारा प्रतिवर्ष दो बार एनडीए परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसके लिए एक निर्धारित पाठ्यक्रम है, जिसे विशेषज्ञों की देखरेख व विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर पास किया जा सकता है। सरकार ने कोचिंग के लिए निजी शिक्षण संस्थान से किया अनुबंध सरकार ने फॉक्स इस्टीट्यूट चंडीगढ़ के साथ अनुबंध किया है, जो परीक्षा पास करने वाले 100 विद्यार्थियों को एनडीए की तैयारी करवाएगा। इसका उद्देश्य सरकारी स्कूलों में शिक्षा पाने वाले विद्यार्थियों को सेना में अधिकारी के रूप में भर्ती होने के लिए यूपीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली एनडीए परीक्षा की तैयार के लिए व्यवस्था करना है। शैक्षणिक सत्र 2022-24 के लिए दोबारा बैच शुरू किया है। इस वर्ष 100 सीटों में से 75 सीटें लड़कों व 25 सीटें लड़कियों के लिए रखी है। जो विद्यार्थी आर्थिक स्थिति के कारण आगे नहीं बढ़ सकते थे, उनके लिए यह बेहतर विकल्प है। एसएसबी पास करना इसके लिए भी साक्षात्कार की विशेष तैयारी की जरूरत होती है। मेरिट में आने वाले विद्यार्थी विभिन्न एसएसबी केंद्रों में बोर्ड के सामने 5 दिवसीय साक्षात्कार में उपस्थित होते है व उनका तीन वर्षीय एनडीए पाठ्यक्रम के लिए चयन होता है। सुपर-100 एनडीए के लिए पात्रता की शर्तें आवेदक सरकारी स्कूल का विद्यार्थी हो न्यूनतम 80 प्रतिशत अंकों के साथ पिछली परीक्षा पास की हो आयु 16.5 साल से लेकर 19.5 साल तक होनी चाहिए बारहवीं के विद्यार्थी का जन्म 2 जुलाई 2004 से 1 जुलाई 2007 के बीच होना चाहिए ग्यारहवीं के विद्यार्थी का जन्म 2 जुलाई 2005 से 1 जुलाई 2008 के बीच हो इन लिंक पर करें आवेदन ग्यारहवीं के छात्र -https://forms.gle/rLHT2DHWufGvaf7v9 बारहवीं के छात्र - https://forms.gle/HXWysgGht rcodCX76

Comments


  • Sahil

    80.08

Upcoming News