अलेक्‍जेंडर दुगीन की बेटी दारिया दुगिना की मौत पर अमेरिका ने जताया अफसोस, कहा मास्‍को हो या कीव आम नागरिक नहीं मरने चाहिए

Khoji NCR
2022-08-23 10:31:23

वाशिंगटन एक तरफ जहां रूस और यूक्रेन के बीच अलेक्‍जेंडर दुगीन की बेटी डारया दुगिना की हत्‍या को लेकर आरोप-प्रत्‍यारोपों का सिलसिला छिड़ा हुआ है तो वहींं दूसरी तरफ अमेरिका ने इस घटना की निंदा

ी है। अमेरिका की तरफ से कहा गया है कि वो किसी भी नागरिक की हत्‍या किए जाने की कड़े शब्‍दों में निंदा करता है, चाहे वो कीव में हो या फिर मास्‍को में की गई हो। आपको बता दें कि अलेक्‍जेंडर दुगीन को रूस के राष्‍ट्रपति का बेहद करीबी और उनका मास्‍टरमाइंड बताया जाता है। कुछ जानकार उन्‍हें पुतिन का ब्रेन तक भी कहते हैं। उनकी बेटी की हत्‍या उस वक्‍त हुई थी जब अलेक्‍जेंडर और दुगिना अलग-अलग कार से एक कांफ्रेंस से घर जा रहे थे। धमाके से कुछ देर पहले ही अलेक्‍जेंडर ने अपनी कार डुग‍िना की कार से बदल ली थी। इस अदला-बदली के कुछ देर बाद ही धमाके से कार के परखच्‍चे उड़ गए और डुग‍िना की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना के बाद राष्‍ट्रपति पुतिन ने हमले के लिए यूक्रेन को दोषी ठहराया है। वहीं यूक्रेन ने कहा है कि इसमें उसका कोई हाथ नहीं है। इस बीच मीडिया में आई खबरों में यहां तक बताया गया है कि इस घटना के बाद अलेक्‍जेंडर को जबरदस्‍त दिल का दौरा पड़ा है और वो अस्‍पताल में भर्ती हैं। पुतिन ने इस घटना पर अपनी संवदेना व्‍यक्‍त की थी। जांच में सामने आया है कि ये हमला अलेक्‍जेंडर को निशाना बनाकर किया गया था, लेकिन इसकी जद में उनकी बेटी आ गई। रूस ने ये भी आरोप लगाया है कि इस घटना में यूक्रेन की स्‍पेशल सर्विस का हाथ है। रूस के फेडरल सिक्‍योरिटी सर्विस ने इसका आरोप यूक्रेन के नागरिक नताल्‍या वोव्‍क पर लगाया है। रूस का कहना है कि वो घटना के तुरंत बाद देश छोड़कर इस्‍तोनिया भाग गया। इस पूरी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका की तरफ से व्‍हाइट हाउस प्रवक्‍ता ने कहा कि वो इसकी वो डिटेल्‍स शेयर नहीं कर सकते हैं जो पत्रकार बंधु सुनना चाहते हैं। यूक्रेन ने इस घटना से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। उन्‍होंने कहा कि अमेरिका इस तरह के किसी भी हमले की निंदा करता है। बता दें कि दारिया दुगिना पर ब्रिटेन ने इसी वर्ष प्रतिबंध लगाया था। इसके अलावा अमेरिका, कनाडा और ईयू ने वर्ष 2014 और 2015 में उस पर प्रतिबंध लगाया था।

Comments


Upcoming News