जिम्बाब्वे का क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया का क्रेजी डांस मूव्स वायरल, ईशान और शुभमन ने लूटी महफिल

Khoji NCR
2022-08-23 10:12:25

नई दिल्ली, आखिरकार रोमांचक मैच के बाद टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को तीसरे और आखिरी वनडे में 13 रन से हराकर क्लीन स्वीप कर लिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के शानदार 130 रन की पा

ी की बदौलत जिम्बाब्वे के सामने 290 रनों का लक्ष्य रखा था। जिम्बाब्वे की टीम सिकंदर रजा के 115 रन की पारी की बदौलत आखिरी ओवर तक लड़ी लेकिन जीत नहीं पाई। टीम इंडिया की यह जीत खास इसलिए भी है क्योंकि युवाओं से सजी टीम में केवल 2 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहले जिम्बाब्वे का दौरा कर चुके हैं बाकी सब नए हैं। जीत खास थी तो सेलिब्रेशन बनता था युवाओं से सजी टीम इंडिया की यह जीत बेहद खास थी इसलिए सेलिब्रेशन भी बनता था। मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में टीम इंडिया ने जमकर इस जीत को सेलिब्रेट किया। पूरी टीम ने काला चश्मा गाने पर जमकर डांस किया। खासतौर से ईशान किशन, शिखर धवन और अपना पहला शतक लगाने वाले शुभमन गिल के मूव तो देखने लायक थे। इससे पहले भारत के कप्तान केएल राहुल ने तीसरी बार टॉस जीता। लेकिन इस बार उन्होंने पहले बल्लेबाजी चुनी और धवन के साथ दूसरी बार पारी की शुरुआत की। लेकिन यहां भी राहुल ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और केवल 30 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद शुभमन गिल और ईशान किशन ने अच्छी बल्लेबाजी की। गिल ने अपने करियर का पहला शतक लगाते हुए टीम इंडिया का स्कोर 289 रनों तक पहुंचा दिया। गिल ने 130 रनों की शानदार पारी खेली। ईशान किशन ने 50 रन की पारी खेली। गिल को उनकी इस दमदार पारी के कारण मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के लिए चुना गया। टीम इंडिया अब 28 अगस्त से एशिया कप में उतरेगी जहां उनका सामना पाकिस्तान से होगा।

Comments


Upcoming News