पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध की जताई चाहत

Khoji NCR
2022-08-19 10:13:59

इस्लामाबाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने गुरुवार को कहा कि उनका देश भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध बनाने की चाहत रखता है। इसके साथ ही UNSC रिजालूशंस के तहत जम्मू कश्मीर मसले पर

ांतिपूर्ण समाधान की भी चाहत रखी है। पाकिस्तान में नवनियुक्त आस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त नील हाकिन्स ((Neil Hawkins) के साथ बैठक में उन्होंने यह बात कही। यह जानकारी एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट में प्रकाशित हुई। प्रधानमंत्री शहबाज ने कहा, ' UNSC रिजालूशंस के अनुसार जम्मू कश्मीर विवाद का शांतिपूर्ण समाधान होना चाहिए।' उन्होंने जोर दिया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस मामले पर अहम भूमिका निभानी होगी क्योंकि यह दक्षिण एशिया में शांति करकरार रखने के लिए जरूरी है।' शरीफ का यह बयान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा भारत की विदेश नीति की सराहना करने के बाद आया है। उन्होंने पश्चिमी देशों को लताड़ लगाई जो भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने को लेकर निंदा कर रहे थे। अप्रैल में सत्ता से निकाले जाने के बाद से इमरान खान अपनी जिद पर अड़े हैं कि उनके खिलाफ अमेरिका ने विदेशी साजिश बनाई थी। जो बाइडन प्रशासन की निंदा करते हुए इमरान खान ने कई मौकों पर भारत की सराहना की। वे इस बात से खुश हैं कि भारत ने पश्चिमी देशों की बात नहीं मानकर रूस से तेल खरीदा है।

Comments


Upcoming News