सलमान खान की लेह-लद्दाख से सामने आई ये तस्वीर, लंबे बाल और बाइक के साथ यूं नजर आए 'भाईजान'

Khoji NCR
2022-08-19 10:12:46

नई दिल्ली, सलमान खान के फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक्टर ने साल 2022 में अपनी कई फिल्मों की घोषणा की है, इनमें टाइगर 3 और भाईजान जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। हर साल ईद पर फिल

म रिलीज करने वाले सलमान खान ने इस साल ईद पर अपनी कोई फिल्म रिलीज नहीं की, बल्कि वे क्रिसमस पर फैंस के लिए सरप्राइज लेकर आ रहे हैं। फैंस के इंतजार के बीच सलमान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई। इस फोटो में एक्टर एकदम अलग लुक में नजर आ रहे हैं, जिसे देख फैंस भी हैरान है। सलमान खान के इस लेटेस्ट लुक को खुद एक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीर में सलमान सनग्लासेस लगाए कैमरे की तरफ अपनी पीठ करके खड़े हैं। ब्लैक जींस, ब्लैक शर्ट और ब्लैक शूज पहने सलमान ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं और उनसे कुछ दूरी पर एक बाइक भी खड़ी है। इस तस्वीर में सबसे ज्यादा जो बात ध्यान खींच रही हैं वो है सलमान के लंबे बाल, जो हवा में लहराते हुए एक्टर को सीरियस लुक दे रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा, 'लेह...लद्दाख।' बता दें कि सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग में व्यस्त है, जिसका हाल ही में नजर बदलकर भाईजान रखा गया है। ऐसे में इस तस्वीर को देखकर फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि ये उनकी फिल्म भाईजान का लुक है। ये फिल्म इस साल 30 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में सलमान के साथ लीड रोल में पूजा हेगड़े नजर आएंगी। वहीं, सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो भाईजान के अलावा सलमान खान के पास टाइगर 3 भी है। जो साल 2023 में ईद के मौके पर यानी 21 अप्रैल 2023 को रिलीज की जाएगी। इस बार फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा। बता दें कि टाइगर 3, टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। जो रॉ ऐजेंट टाइगर और आईएसआई एजेंट जोया के साथ आगे बढ़ेगी। टाइगर 3 में सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ इमरान हाशमी भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा सलमान साउथ में भी डेब्यू करने वाले हैं। वह चिरंजीवी के साथ फिल्म 'गॉडफादर' में नजर आएंगे।

Comments


Upcoming News