पिछले 7 माह में अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने में कामयाब रही जिला नूंह पुलिस

Khoji NCR
2022-08-18 11:10:56

खोजी एनसीआर / साहून खांन गोरवाल नशा तस्करों, गौ तस्करों, वाहन चोरों, शराब तस्करों, इनामी बदमाशों, अवैध हथियार रखने वालों व अन्य संगीन वारदातों के मामलों में वांछित आरोपियों को पकड़ कर भेजा सल

खों के पीछे - अपराध करने वाले या तो अपराध छोड़े नहीं तो सख्ती से निपटेगी नूंह पुलिस - पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला आईपीएस के दिशा-निर्देश पर जिला नूंह पुलिस ने पिछले 7 माह में नशा तस्करों, गौ तस्करों, वाहन चोरों, शराब तस्करों, इनामी बदमाशों, अवैध हथियार रखने वालों व अन्य संगीन वारदातों के मामलों में वांछित अरापियों को गिरफ्तार करने व भारी मात्रा में बरामदगी करने में विशेष सफलता हासिल की है जो निम्नलिखित है :- इनामी बदमाश:- पिछले 7 माह में वरुण सिंगला आईपीएस पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिला नूंह पुलिस के द्वारा 10 ईनामी बदमाश जिन पर 500 रुपये से लेकर 4 हजार तक का ईनाम घोषित था को गिरफ्तार किया गया । 1. अवैध असला रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही :- इसके अतिरिक्त जिला नूंह पुलिस ने उनके द्वारा अवैध रूप से असला रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 42 अभियोग दर्ज करके 52 आरोपियों को गिरफ्तार किया । जिनके कब्जा से 09 गन देशी, 01 पिस्तौल, 74 देसी कट्टे, 201 जिंदा कारतूस, 09 मैंगजीन व अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्ररी का पर्दाफाश करते हुये अवैध हथियार बनाने का काफी मात्रा में सामान बरामद किया गया । 2. NDPS. ACT. के तहत कार्यवाही :- इसके अतिरिक्त NDPS. ACT. के तहत कार्यवाही करते हुये जिला नूंह पुलिस के द्वारा नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुये 26 अभियोग अंकित करके 34 आरोपी गिरफ्तार किए गये । इन आरोपियों से करीब 2192 किलोग्राम गांजा पत्ती, 851 बोतल प्रतिबंधित सिरप, 104 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल, 161.55 ग्राम हेरोइन, 157.36 ग्राम स्मैक, करीब 211 किलो ग्राम चुरा पोस्त व 18.460 किलो ग्राम डोडा बरामद किया गया । 3. आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही :- इसके अतिरिक्त आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जिला नूंह पुलिस के द्वारा अवैध रूप से शराब की तस्करी करने व बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 95 अभियोग दर्ज करके 97 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । जिनसे 8660 बोतल देशी शराब, 419 बोतल बीयर व 9805 अग्रेंजी शराब बोतल बरामद की गई है । 4. जुआ / सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही :- इसके अतिरिक्त जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जिला नूंह पुलिस के द्वारा जुआ व सट्टा खेलने / लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 122 अभियोग दर्ज करके 239 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । जिनसे 6,68,507 रुपये व अन्य सामान बरामद करके जब्त किया गया । 5. उदघोषित अपराधी व जमानत तर्क अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई :- इसके अतिरिक्त उदघोषित अपराधी वह जमानत तर्क अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये जिला नूंह पुलिस के द्वारा 134 उद्घघोषित अपराधी व 57 जमानत तर्क अपराधियों को गिरफ्तार किया गया । जिनके खिलाफ नियमानुसार धारा 174-A, के तहत कार्यवाही करते हुये केस दर्ज किए गये । इनमें से काफी आरोपी लंबे समय से अदालत से गैर हाजिर चल रहे थे । 6. चोरी के वाहनों की बरामदगी :- इसके अतिरिक्त जिला नूंह पुलिस ने चोरी के 125 (ट्रक, कार, ट्रैक्टर, मोटरसईकिल, कैन्टर, डम्पर, पिकअप व अन्य) वाहनों को बरामद करके 141 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । 7. गौ तस्करों के खिलाफ की गई कार्यवाही :- इसके अतिरिक्त HGS & GS ACT. के तहत कार्यवाही करते हुए जिला नूंह पुलिस के द्वारा गौ हत्या, व गौ-तस्करी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए 129 अभियोग अंकित करके 297 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं । इन आरोपियों से 5315 किलोग्राम गौ मांस, 19 गाय की खाले, 358 गाय, 94 बैल/सांड, 17 ऊंट, 54 बछड़े/ बछिया व गौ-तस्करी में प्रयोग किए गये 82 व्हीकलों को बरामद किया गया है । 8. सम्पति की बरामदगी :- इसके अतिरिक्त करीब 11 करोड़ रुपये के (चोरी, डकैती, सेंधमारी, लूट व अन्य अपराधों के) 150 LED, 64 मॉनीटर, 10 टैब, 6 मोबाईल फोन, नकदी, 1294 लैपटॉपों को ट्रक सहित बरामद करने में सफलता हासिल की है । इसके अतिरिक्त जिला नूंह पुलिस ने हत्या, अपहरण, बलात्कार जैसे अन्य जघंन्य अपराधों में करीब 650 अपराधियों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा है । पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला आईपीएस के द्वारा जिला नूंह की आम जनता से अपील की गई है कि यदि उन्हें अपने इलाका में अवैध रूप से जुआ, सट्टा, गौकशी, नशा तस्करी, अवैध असला व अन्य किसी अपराध के बारे मे जानकारी मिलती है तो तुरंत संबधित थाना अथवा कट्रोल रुम नूंह को सुचित करे । अपने ईलाका मे अपराधों पर अंकुश लगाने मे पुलिस का सहयोग करे । सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा

Comments


Upcoming News