यूपी से करोड़ों रुपए के मोबाइल लूट मामले में शामिल आरोपी को हथीन एवीटी टीम अवैध हथियार देसी कट्टा सहित किया काबू

Khoji NCR
2022-08-18 10:41:05

यूपी क्षेत्र से ही लाखों रुपए की मोबाइल चोरी की एक अन्य वारदात का भी खुलासा हथीन/माथुर : हथीन एवीटी प्रभारी उप निरीक्षक सत्यवान ने एवीटी स्टाफ हथीन में आज प्रेस वार्ता के माध्यम से मिली कामया

बी बारे खुलासा करते हुए बताया कि एसपी राजेश दुग्गल आईपीएस की अगुवाई में जिला पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने में सक्षम बनी हुई है तथा लगातार अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचा रही है। कप्तान दुग्गल द्वारा अपराध पर अंकुश के निर्देशों की पालना में एवीटी हथीन मे तैनात सहायक उप निरीक्षक उपदेश अपनी टीम के साथ रेस्ट हाउस हथीन पर मौजूद थे। जहां उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक जिसके पास अवैध हथियार है, सवारी के इंतजार में खड़ा है। सूचना पर दबिश देकर आरोपी को हथियार देसी कट्टा 315 बोर सहित काबू करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी की पहचान मुजी उर्फ मुजाहिद पुत्र अयूब निवासी हुचपुरी कला थाना हथीन के रूप में हुई। आगे प्रभारी एवीटी हथीन ने बताया कि बरामद अवैध हथियार को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 334 जुर्म 25-54-59 एक्ट थाना हथीन मे पंजीबद्ध किया गया। गहन पूछताछ के दौरान आरोपी ने करीब एक साल पहले अलीगढ के पास से कन्टैर से एक करोड रुपए की कीमत के 105 मोबाईल लूट वारदात को अंजाम देना बतलाया साथ ही आरोपी ने थाना शिकोहाबाद (उत्तर प्रदेश) क्षेत्र में लाखों रुपए की मोबाइल चोरी मामले की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। जिस संबंध में आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 323 दिनाक 19-05-22 जुर्म 379 आईपीसी थाना शिकोहाबाद मे दर्ज होना पाया गया। आरोपी उपरोक्त के अलावा चोरी शुदा लैपटॉप एवं एक मोबाइल बरामद मामले में मुकदमा नंबर 356 दिनांक 16-11-20 जुर्म 411 आईपीसी थाना हथीन मे पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना यूपी क्षेत्र के संबंधित थाना में अलग से दे दी गई है। आरोपी को आज नियम अनुसार पेश अदालत किया जा रहा है।

Comments


Upcoming News