कार्तिकेय 2' में भी दोहरायी गयी 'ब्रह्मास्त्र' वाली गलती? फिल्म के लीड एक्टर ने दिया जवाब

Khoji NCR
2022-08-18 10:28:44

नई दिल्ली, लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन की विफलताओं के बीच इस समय सबसे ज्यादा चर्चा तेलुगु फिल्म कार्तिकेय 2 को लेकर हो रही है। इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार रफ्तार पकड़ी है औ

हर दिन इसकी स्क्रीन्स और कलेक्शन्स बढ़ रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर ट्रेड सर्किट में फिल्म की चर्चा हो रही है और अब कार्तिकेय 2 के एक सीन को लेकर भी विवाद छिड़ गया है। दावा किया जा रहा है कि फिल्म के एक दृश्य में लीड एक्टर निखिल सिद्धार्थ को जूते पहनकर मंदिर में दाखिल होते हुए दिखाया गया है। इस पर खुद निखिल ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे फर्जी खबर करार दिया है। दरअसल, ट्विटर पर जेम्स ऑफ साउथवुड नाम के एकाउंट से कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किये गये, जिनमें एक प्राचीन मंदिर जैसी दिखने वाली इमारत नजर आ रही है और निखिल जूते पहने हुए हैं। इस पर लिखा गया है कि यह दक्षिण भारतीय कलाकार मंदिर में जूते पहनकर दाखिल हुआ है और हमारे धर्म को बदनाम कर रहा है। इसके साथ सभी साउथ फिल्मों और कार्तिकेय 2 के बायकॉट की अपील भी की गयी। इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए निखिल सिद्धार्थ ने लिखा- फर्जी खबर। इस दृश्य में एक प्राचीन स्नानागार दिखाया गया है। यह कोई मंदिर नहीं है। जब आप फिल्म देखेंगे तो इसे समझ सकेंगे। इसके बाद निखिल ने झूठी खबरें ना फैलाने की अपील भी की। बता दें, कार्तिकेय 2 ने रिलीज के चार दिनों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 22 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है और फिल्म हिंदी बेल्ट में भी अब रफ्तार पकड़ रही है। फिल्म में अनुपम खेर ने भी कैमियो किया है। ब्रह्मास्त्र का भी हुआ था बायकॉट मंदिर में जूते पहनकर जाने का दृश्य दिखाने के लिए अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र के खिलाफ भी बायकॉट अभियान चलाया गया था। ट्रेलर में दिखाया गया था कि रणबीर कपूर जूते पहने हुए दौड़कर जा रहे हैं और उछलकर मंदिर का घंटा बजा रहे हैं।

Comments


Upcoming News