आर माधवन ने बताई आमिर की 'लाला सिंह चड्ढा' के न चलने के पीछे की असली वजह, कहा- कोविड के बाद अब ....

Khoji NCR
2022-08-18 10:23:58

नई दिल्ली, बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान स्टारर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' लगातार विवादों में घिरी हुई है। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बायकाॅट किया जा रहा है। फिल्म रिलीज के पहले भी इसे बायकाॅट करने

ी मांग की जा रही है। इसको लोग लगातार बहिष्कार कर रहे हैं। इस बात का पूरा असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर साफ देखा जा सकता है। बात इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि अब इस मामले में स्टार्स भी सामने आकर अपनी राय रख रहे हैं। हाल ही में जहां आमिर की फिल्म को लेकर श्शक्तिमानश् फेम मुकेश खन्ना , अर्जुन कपूर जैसे स्टार्स ने अपना रिएक्शन दिया। वहीं अब बायकाॅट को लेकर एक्टर आर माधवन ने भी बायकाॅट को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। आमिर ने भी उतनी ही मेहनत की है आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' बाॅक्स ऑफिस पर उस तरह से नहीं चल पाई जितनी उम्मीद की गई थी। ऐसे में अब एक्टर आर माधवन ने अपनी राय रखी है। उन्होंने हाल ही में 'धोख- राउंड द कॉर्नर' के टीजर लॉन्च पर बायकाॅट को लेकर बोला। इवेंट में जब माधवन से पूछा गया कि आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी बड़ी मूवी सिनेमाघर में अच्छी चल नहीं पाई, इस पर आप क्या कहना चाहेंगे? इस सवाल पर आर माधवन ने कहा, ‘पहली बात तो ये अगर हमें ये पता होता तो हम सभी हिट फिल्में बना लेते। कोई ये नहीं सोचता कि वो गलत फिल्म बना रहा है। इस मूवी के लिए आमिर ने भी उतनी ही मेहनत की है, जितनी एक हिट फिल्म का एक्टर करता है। हर किसी का मकसद एक ही होता है कि वो अच्छी फिल्में बनाए जो दर्शकों को पसंद आए और चले। कोविड-19 के बाद लोगों की पसंद बदली आर माधन ने आगे ये भी बताया कि आखिर अब हिंदी फिल्में क्यों नहीं चल पा रही हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बाद अब लोगों की पसंद पूरी तरह से बदल चुकी है। अब हम चाहते हैं कि लोग हमारी फिल्में देखें तो हमें अपनी फिल्में दिखाने के लिएऐसी फिल्में बनानी होंगी जो कि थोड़ी प्रोग्रेसिव हों और लोगों को उसमें दिलचस्पी हो।

Comments


Upcoming News