भाजपा जजपा सरकार लगातार ले रही है , गरीब व छात्र विरोधी फैसले : विकास

Khoji NCR
2020-11-19 09:39:09

कृष्ण कुमार नांगल चौधरी किसान कांग्रेस जिला कोऑडिनेटर विकास चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।

िकास चौधरी ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में बहुत कम ही लोग ऐसे हुए हैं, जिन्होंने पूरी दुनिया की राजनीति पर अमिट छाप छोड़ी है. इंदिरा गांधी जी भी एक ऐसा ही नाम है, विश्व भर में लौह महिला कहलाई जाने वाली, दृढ निश्चय, साहस व अद्भुत क्षमता वाली, भारत की प्रथम व एक मात्र महिला प्रधानमंत्री, श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन. अपनी प्रतिभा व राजनीतिक दृढ़ता के लिए विश्वराजनीति के इतिहास में इंदिरा जी का नाम सदैव याद रखा जाएगा. इस अवसर पर विकास चौधरी ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार की जन-विरोधी निर्णयों के चलते प्रदेश में पहले ही अराजकता का माहौल बना हुआ है। ऐसे में हरियाणा सरकार ने हाल ही में एक छात्र-विरोधी फैसला लेकर गरीब बच्चों का डाक्टर बनने का सपना भी तोड़ दिया है। भाजपा-जजपा सरकार ने सरकारी मेडिकल कालेजस में एमबीबीएस की पढ़ाई को अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्गों और गरीबों की पहुंच से बाहर कर दिया है। सरकारी मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई की फीस 53 हजार रुपए सालाना थी। इसके साथ 15-20 हजार हॉस्टल की फीस होती थी। अब सरकार द्वारा हाल ही में लिए गए फैसले के अनुसार हर साल दस लाख रुपए का बांड भरवाया जाएगा। जिसमें से 80 हजार रुपए सालाना फीस कटेगी। इस फीस में हर साल दस प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी। इस हिसाब से 4 साल में अब यह फीस 40 लाख रुपए प्रति विद्यार्थी होगी। हर विद्यार्थी को 3,71,280 रुपए फीस अपनी जेब से देनी होगी और इसके साथ-साथ 36,28,720 रुपए लोन चुकाना होगा। इस प्रकार यह कुल राशि 40 लाख रुपए होती है। सरकार का यह फैसला बिल्कुल गलत है।

Comments


Upcoming News