आधार व वोटर नंबर लिंक करने के लिए बीएलओ सुपरवाईजर की बैठक में दिए निर्देश

Khoji NCR
2022-08-17 11:49:15

नूंह, 17 अगस्त : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अजय कुमार के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार राजेन्द्र हुड्डïा ने बुधवार को तीनों विधानसभा क्षेत्र के सभी सुपरवाईजर की बैठक ली और आधार कार्ड स

वोटर कार्ड को लिंक किए जाने की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने वोटर आईडी बनवाए और आधार कार्ड से भी लिंक करें ताकि उन्हें सुविधाएं मिल सके और भविष्य में दिक्कत न आए। नायब तहसलीदार राजेन्द्र हुड्डïा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वच्छ व शुद्ध मतदाता सूचि बनाने के लिए ठोस कदम उठाए गए है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार राज्यों में वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से जोडऩे के लिए एक अभियान शुरू किया गया है। आयोग के मुताबिक, वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से जोडऩे का काम वोटर की पहचान स्थापित करने और इलेक्टोरल रोल में एंट्रीज के ऑथेंटिकेशन के उद्देश्य से किया जा रहा है। नायब तहसीलदार ने बताया कि आधार से वोटर कार्ड को लिंक करने की प्रक्रिया में सबसे पहले एनवीएसपी पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा। वेब्साइट पर जाकर क्लिक करें. इसके बाद मोबाइल नंबर और अपना कैप्चा दर्ज करें। अब मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करें, इसे डालते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमें अपनी सारी जानकारी दर्ज करें। अब सबमिट बटन पर क्लिक करके आपकी सारी जानकारी रजिस्टर हो जाएगी। इसके अलावा आपको 166 या 51969 पर एक एसएमएस भेजना होगा जिसमें वोटर आईडी-आधार लिंक की रिक्वेस्ट देनी होगी, एसएमएस का खास फॉर्मेट होगा जो वोटर आईडी नंबर आधार, नंबर के रूप में भेजना होगा। उन्होंने बताया कि अपने बीएलओ को जाकर फोटो पहचान पत्र तथा आधार कार्ड की प्रति प्रस्तुत करें तथा लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूती देने वाले इस अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लेकर अपने कर्तव्यों को निभाएं। सरकार द्वारा वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का अभियान शुरू किया गया है।

Comments


Upcoming News