उजीना की बेटी अर्पिता ने स्वतंत्रता दिवस पर फहराया झंडा।

Khoji NCR
2022-08-17 11:32:34

उजीना गांव में सुबह से लेकर शाम तक बजते रह देश भक्ति के गाने। यह हमारे गांव की बेटी है हमारा फर्ज बनता है इसका सम्मान करना: मुनेश कुमार फौजी खोजी एनसीआर / साहून खांन गोरवाल ------------- नूहं। उजीना ग

ांव की बेटी अर्पिता सिंह राजपूत पुत्री अशोक कुमार राजपूत इनकम टैक्स विभाग में सिलेक्शन होने के बाद पहली बार गांव में आई तो गांव के लोगों ने अनोखे अंदाज में बेटी का किया स्वागत। आपको बता दें कि बेटी के गांव उजीना बस स्टैंड पर पहुंचने के साथ ही गांव के मौजूद लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत कर बेटी को बधाई दी। और डीजे पर देशभक्ति गीतों पर गांव के लोगों न सैकड़ों बाइक द्वारा तिरंगा यात्रा के साथ गांव के कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल उजीना पहुंचे। आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गांव की बेटी का गांव के मौजूदा लोगों ने पगड़ी बांधकर स्वागत किया। अर्पिता सिंह राजपूत ने राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल उजीना में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सोहना तावडू के विधायक कवर संजय सिंह के छोटे भाई कवर अरुण सिंह ने पगड़ी बांधकर व स्मृति चिन्ह देकर अर्पिता सिंह राजपूत को बधाई देते हुए कहा कि बेटी और पिता ने गांव में नहीं पूरे जिले और हरियाणा का नाम रोशन किया है। उजीना में जल्द ही यूनिवर्सिटी बनवाने के लिये हरियाणा सरकार से सिफारिश की जायेगी ताकि गांव व आसपास के गांव के बच्चे पढ़ाई के लिए दूर ना जाना पड़े। वही कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्टाफ ने अर्पिता को मूमेंट देकर सम्मानित किया। अर्पिता के परजनों को भी गांव उजीना के लोगों ने पगड़ी बांधकर सम्मानित किया। अर्पिता ने बताया कि जो मुकाम मैंने हासिल की है, इसके पीछे पढ़ाई ही है। उच्च शिक्षा ग्रहण कर सभी ऐसे मुकाम तक पहुंच सकते हैं। इस अवसर पर कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस रंगारंग प्रोग्रामों का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंच का संचालन कर रहे जगदीश सिंह भाटी ने अपने मुखारविंद से बेटी के स्वागत में शेरो शायरी कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर विधायक कँवर सिंह के छोटे भाई कँवर अरुण सिंह, गांव के सरपंच भागवत सिंह, जगदीश सिंह भाटी, पूर्व सरपंच हरकेश सिंह, मास्टर चेतराम, मोनू जेलदार,मुनेश फौजी,हरिओम पालीवाल,मेजर रणसिंह, स्कूल के प्राचार्य मोहम्मद अली सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News