नई दिल्ली, । बिग बॉस 14 हाउस में राखी सावंत का एंटरटेनमेंट अब सबको इरिटेट कर रहा है। राखी अभी तक शो में सभी के साथ खूब हंसी मज़ाक कर रही थीं और सबके साथ मस्ती कर रही थीं। लेकिन अब राखी घरवालों की ना
म में दम कर रही हैं। 30 दिसंबर 2020 के एपिसोड में राखी ने टास्क में राहुल महाजन की धोती फाड़ दी जिसके बाद घर में खूब हंगामा हुआ। राहुल वैद्य, अली गोनी, रूबीना दिलैक, अभिनव, जैस्मिन, अर्शी समेत सभी घरवालों ने राखी की इस हरकत की निंदा की और टास्क रद्द करवा दिया। हालांकि बाद में बिग बॉस ने राखी और राहुल को कन्फेशन रूम में बुलाकर सुलह करवा दी। अब आज राखी फिर से अली से पंगा लेंगी और दोनों के बीच सुबह-सुबह ही बहस हो जाएगी। कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम आज के एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें दिख रहा है अली, जैस्मिन को गाल पर किस रहे हैं तभी राखी अली से कहती हैं, ‘अली जी लव लपाटा करते रहते हो आप यहां’। ये सुनकर अली भड़क जाते हैं और कहते हैं कि ‘मेरी जान है वो आई लव हर...’ इसके बाद राखी कहती है जैस्मिन आपकी गर्लफ्रेंड हैं तो आप ये सब करोगे की। इस पर अली कहते हैं ‘आप कौन होती है किसी के बारे में कुछ भी डिसाइड करने वाली... आप गलत टारगेट ढूंढ रही हो.. हर चीज़ कैमरे के लिए नहीं होती गधी। पागल औरत.. अब मैं इसे बहुत टॉर्चर करूंगा मैं मुंह पर बोल रहा हूं’।
Comments