मारपीट तथा हवाई फायर करने के आरोप में सीआईए ने एक आरोपी को किया काबू

Khoji NCR
2022-08-17 10:34:49

आरोपी से वारदात में प्रयुक्त अवैध हथियार देसी कट्टा बरामद हथीन/माथुर : अपराध जांच शाखा प्रभारी निरीक्षक विश्व गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल द्वा

ा जिला में अपराधियों पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश जारी किए हुए हैं। जिनकी पालना करते हुए थाना गदपुरी क्षेत्र में मारपीट तथा हवाई फायर मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है साथ ही उससे वारदात में प्रयुक्त हथियार देसी कट्टा भी बरामद किया गया। उन्होंने बतलाया कि 15 अगस्त 2022 को नीरज पुत्र जल सिह निवासी घतीर थाना गदपुरी जिला पलवल ने अपनी शिकायत दर्ज कराई थी कि दिनाक 14.08.2022 को वह तथा उसके गांव का उसका साथी कृष्ण पुत्र सुरेश दोनो पँतजली मेडिकल स्टोर घतीर बस अडडा पर दवाई लेने के लिये आये थे । जो पँतजली की दुकान बन्द मिली और वे दोनो पँतजली की दुकान के सामने पोडियो पर बैठे गये थे समय करीब 10.30PM उनके पास एक गाडी फोरचुनर नीली बत्ती की आकर रुकी जिसमे से पाँच लडके हथियार लेकर नीचे उतरे और उसके साथ मारपिट करने लगे और बोले कि तु बडा दादा बनता है तुझे आज मजा चखाते है जो मैने कहा कि मै तो कोई दादा नही हु तो उनमें से एक ने मेरे उपर जान से मारने की नियत से सीधा दो फायर किये जिनसे वह बाल-बाल बचा। आरोपीयान उसे जान से मारने की धमकी देकर अपने अपने हथियारो सहित गाडी फोरचुनर मे बैठकर मौके से भाग गये । लिखित सूचना के आधार पर पीड़ित नीरज पुत्र जल सिह उपरोक्त की शिकायत पर थाना गदपुरी में अभियोग संख्या 328 आईपीसी एवं शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज किया गया। आगे उन्होंने बताया कि मामले की विवेचना के दौरान स्टाफ में तैनात उप निरीक्षक शहीद अहमद के नेतृत्व में गठित टीम ने विश्वसनीय सूत्रों की सूचना के आधार पर वारदात में शामिल एक आरोपी कृष्ण उर्फ़ नरेंद्र पुत्र सुभाष निवासी गांव धतीर जिला पलवल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की साथ ही आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से वारदात में प्रयुक्त हथियार अवैध देसी कट्टा बरामद किया गया। आरोपी को पेश अदालत किया जा रहा है। मामले में शामिल अन्य आरोपी शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Comments


Upcoming News