विकास गुप्ता का खुलासा, 'चैनल ने मुझे ‘खतरा-खतरा’ शो से बाहर निकाल दिया था', जैस्मिन ने बताई वजह

Khoji NCR
2021-01-01 07:48:39

नई दिल्ली,। ‘बिग बॉस 14’ के कंटेस्टेंट विकास गप्ता इस वक्त शो में ख़ुद से जुड़े कई खुलासे कर रहे हैं। विकास को बिग बॉस गेम शो का मास्टर माइंड कहा जाता है। लेकिन इस सीज़न में वो जितने कमज़ोर नज़र आ

रहे हैं ये बात किसी को भी हज़म नहीं हो रही है। बात पर रो देना और ख़ुद को हेल्पलेस फील कराना...विकास का ये बर्ताव घर में किसी को समझ नहीं आ रहा है। हाल ही में जैस्मिन, रूबीना और कुछ कंटेस्टेंट को विकास के बारे में बात करते हुए सुना गया था जिसमें जैस्मिन बता रही थीं कि इतना बड़ा प्रोड्यूसर जो बाहर लोगों काम दे सकता है वो इतना कमज़ोर कैसे हो सकता है। वहीं 31 दिसंबर 2020 के एपिसोड में जैस्मिन ने फिर अली से विकासे के बारे में बात करती दिखीं। जैस्मिन ने कहा कि उन्हें विकास पहले रीयल पर्सन लगते थे, लेकिन अब वो उन्हें बनावटी लगते हैं। उन्हें लगता है कि विकास अब सबकुछ जानबूझकर करते हैं। हालांकि इस बातचीत में विकास भी शामिल हो गए और उन्होंने जैस्मिन की तारीफ की। विकास ने कहा कि, ‘अगर मुझे यहां कहा जाए कि किसी एक सच्चे इंसान का नाम लेना है तो मैं जैस्मिन का नाम लूंगा। वो 100% लॉयल हैं। मैं ये देखकर काफी इम्प्रेस हुआ कि अभिनव ने सेव करने के लिए जैस्मिन का नाम नहीं लिया, लेकिन फिर भी वो अभिनव के साथ खड़ी रहती है। फिर वो सही गलत नहीं देखती। बल्कि मैं जब यहां आया था मैं ख़ुद उनका दोस्त बनना चाहता था’। विकास की बातें सुनकर जैस्मिन कहती हैं कि ‘मुझे अब आप सच्चे नहीं लगते हैं। मुझे लगता है कि अब आप सबकुछ बनाकर कर रहे हो’। इसके बाद जैस्मिन और विकास के बीच कलर्स के ही एक और शो ‘खतरा खतरा’ को लेकर बात होती है। विकास कहते हैं, ‘मैं ऐसा ही हूं अब मैं किसी और के जैसा बनने से बहुत डरता हूं...मैं ऐसे ही खुश हूं। खतरा-खतरा शो से मुझे चैनल वालों ने बाहर निकाल दिया गया था’। विकास की इस बात पर जैस्मिन कहती हैं, ‘आप निकाले गए थे उसकी वजह थी। आपने वहां विवाद किया था इसलिए’। इसके बाद दोनों की कनवर्सेशन बंद हो जाती है।

Comments


Upcoming News