अमेरिका की हरकतोंं से बौखलाया चीन, ताइवान की सीमा के पास भेजे अपने लड़ाकू विमान और जहाज

Khoji NCR
2022-08-17 09:22:02

ताइपे अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्‍यक्ष नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) के सफल ताइवान (Taiwan) दौरे को चीन अभी तक पचा नहीं पाया कि इसके 12 दिन बाद कुछ और अमेरिकी सांसद ताइवान पहुंच गए। इससे चीन और बौखला गया। ताइव

ान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि जलडमरूमध्‍य की मध्‍य रेखा (Taiwan Strait median line) को कई चीनी विमानों और जहाजों ने पार किया है। ताइवान न्‍यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को शाम के पांच बजे उनकी देश की सीमा के आसपास चीनी सेना के 17 विमानों और पांच जहाजों की आवाजाही का पता लगाया है। रक्षा मंत्रालय का दावा ताइवान में रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) के मुताबिक, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स (पीएलएएएफ) के इन 17 विमानों में से 10 चीनी विमान थे। इनमें से चार सुखोई एसयू-30 लड़ाकू विमान, तीन शेनयांग जे-11 जेट लड़ाकू विमान, दो शेनयांग जे-16 जेट लड़ाकू विमान और एक शानक्सी वाई-8 परिवहन विमान हैं। इन सभी ने ताइवान जलडमरूमध्य की मध्य रेखा को पार की। ताइवान भी है तैयार हवा और पानी में चीन की हर हरकत पर नजर रखने के लिए ताइवान ने भी अपने देश की सीमा के आसपास लड़ाकू हवाई गश्ती विमान और जहाजों को तैनात किया है और इसके साथ ही साथ तट आधारित मिसाइल सिस्‍टम की भी तैनाती की गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी सेना ने कहा है कि ताइवान के दौरे पर पांच अमेरिकी सांसदों के पहुंचने के एक दिन बाद उसने ताइवान के आसपास जल और हवाई क्षेत्र में युद्ध संबंधी गश्‍त अभियान चलाया और सैन्‍य अभ्‍यास किया। अमे‍रिका से परेशान हुआ चीन मालूम हो कि अमेरिका के सीनेटर एड मार्के के नेतृत्व में पांच अमेरिकी सांसदों का एक समूह बीते रविवार की रात ही ताइपे पहुंचे था। अमेरिका से ताइवान आए सांसदों का यह दूसरी मुलाकात थी क्‍योंकिे अभी कुछ दिन पहले ही नैंसी ताइवान का सफल दौरान कर अपने वतन लौटी हैं। चीन को यह बात रास नहीं आ रहा है और उसने युद्ध का खेल खेलना शुरू कर दिया था।

Comments


Upcoming News