लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षा बंधन' मिलकर भी नहीं कर सकीं इस साउथ फिल्म का मुकाबला, मंगलवार को दी पटखनी

Khoji NCR
2022-08-17 08:59:47

नई दिल्ली, । तेलुगु फिल्म कार्तिकेय 2 ने मंगलवार को जो किया, उसकी कल्पना किसी ने नहीं की होगी। कार्तिकेय 2 के हिंदी वर्जन ने मंगलवार को लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन से ज्यादा कमाई की है। हिंदी फि

्मों के दो सबसे बड़े सुपरस्टारों की फिल्मों के सामने जब कार्तिकेय 2 जैसी स्मॉल बजट फिल्म रिलीज हो तो बॉक्स ऑफिस पर चौंकाने वाले नतीजों की कल्पना की भी कैसे जा सकती है। कार्तिकेय 2 हिंदी बेल्ट में दर्शकों को अपनी तरफ तेजी से खींच रही है और इसके कलेक्शंस में दिन-ब-दिन उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी हो रही है। कार्तिकेय 2 ने मंगलवार को 3.85 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। वहीं, लाल सिंह चड्ढा की कमाई लगभग 2 करोड़ और रक्षा बंधन का नेट कलेक्शन 1.75 करोड़ रह गया है। कार्तिकेय 2 का मंगलवार का कलेक्शन इन दोनों फिल्मों के कलेक्शंस से भी अधिक है। लगभग 50 शोज के साथ रिलीज हुई कार्तिकेय 2 अब 1500 से अधिक स्क्रींस पर दिखायी जा रही है। कार्तिकेय के हिंदी वर्जन ने शनिवार को सिर्फ 7 लाख रुपये जमा किये थे। इसके बाद रविवार को 28 लाख और सोमवार को फिल्म ने 1.10 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस में हर रोज करीब 300 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है। मंगलवार के कलेक्शन के साथ कार्तिकेय 2 का सभी भाषाओं में नेट कलेक्शन 22.35 करोड़ हो चुका है और लगभग 15 करोड़ के बजट में बनी फिल्म पहले ही प्रोफिट जोन में पहुंच चुकी है। कार्तिकेय 2 में दर्शकों की दिलचस्पी के मद्देनजर इसके शोज की संख्या में आगे भी बढ़ोत्तरी की जा सकती है। कार्तिकेय 2 एडवेंचर, मिस्ट्री, थ्रिलर फिल्म है, जिसका प्रीक्वल 2014 में आया था। ओवरसीज की बात करें तो कार्तिकेय 2 ने 5 मिलियन डॉलर का पड़ाव पार कर लिया है। अमेरिका और कनाडा में इसे अच्छे दर्शक मिल रहे हैं। चंदू मोंडेती लिखित-निर्देशित, कार्तिकेय 2 टीजी विश्व प्रसाद और अभिषेक अग्रवाल द्वारा निर्मित है। इस फिल्म में निखिल सिद्धार्थ, अनुपम खेर, अनुपमा परमेश्वरन, श्रीनिवास रेड्डी, चिरायु हर्ष और आदित्य मेनन ने प्रमखु किरदार निभाये हैं। वहीं फिल्म की सिनेमैटोग्राफी कार्तिक घट्टामनेनी की है। संगीत काला भैरव ने दिया है।

Comments


Upcoming News