आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किया ड्राइंग/पेंटिंग और नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

Khoji NCR
2022-08-12 10:52:17

हथीन/माथुर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडकोला में आजादी के अमृत महोत्सव की चल रही गतिविधियों के दौरान आज ड्राइंग/पेंटिंग और नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 9 से

12 की अनेक छात्राओं ने भाग लेकर आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों की और देश के तिरंगे अमर गाथा का बयान करने वाली तस्वीरें बनाकर और नारा लिखकर इस प्रतियोगिता को चार चाँद लगा दिए। प्रतियोगिता नोडल ऑफिसर केशव यादव और संस्कृत प्रवक्ता राजबाला के दिशा निर्देशन में संचालित की गई। प्राचार्य सतीश कुमार ने प्रार्थना सभा के दौरान समस्त विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराये जाने सम्बंधी समस्त जानकारी पुनः विस्तार से दी, ऐसे विद्यार्थी या कोई भी सदस्य जो तिरंगा खरीदने में असमर्थ हैं उन्हें स्वयं मुफ्त में तिरंगा उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी ली। उन्होंने इस अवसर पर विभागीय आदेश अनुसार नशा निषेध की शपथ भी दिलाई और प्रत्येक विद्यार्थी व स्टाफ सदस्य को जीवन में नशे से मुक्त रहने और अपने आस पास रहने वाले लोगों को भी इससे होने वाले नुकसान बताकर नशा रहित भारत का निर्माण करने की प्रेरणा दी। 15 अगस्त के दिन होने वाली समस्त सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की फुल ड्रेस रिहर्सल भी प्राचार्य सतीश कुमार व अन्य स्टाफ सदस्य के सानिध्य में कराई गई |

Comments


Upcoming News