13 अगस्त को लाहौर में 'हकीकी आजादी जलसा' का एलान, इमरान खान ने पाकिस्तानियों को किया आमंत्रित

Khoji NCR
2022-08-12 10:29:14

इस्लामाबाद, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान ने शुक्रवार को पाकिस्तान के लोगों को 13 अगस्त को अपनी पार्टी के स्वतंत्रता दिवस समारोह पर '

क़ीक़ी आज़ादी' की यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। ट्विटर पर पूर्व पीएम ने कहा, 'मैं सभी पाकिस्तानियों, खासकर हमारे युवाओं को 13 अगस्त की रात को लाहौर में हमारी सच्ची स्वतंत्रता रैली और पाकिस्तान के 75 साल पूरे होने के जश्न में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं।' इमरान ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'आपको क्यों आना है? क्योंकि हमें अपनी 75 वीं जयंती मनानी है और इसके साथ ही मुझे आपको हक़ीक़ी आज़ादी [सच्ची आज़ादी] की अपनी यात्रा पर ले जाना है।' पीटीआई ने शुरू में इस्लामाबाद परेड ग्राउंड में अपना 'पावर शो' आयोजित करने का कार्यक्रम तय किया था। हालांकि, इसे लाहौर स्थानांतरित कर दिया गया क्योंकि सरकार ने टीएलपी की आपत्तियों के कारण उन्हें कार्यक्रम स्थल पर सभा आयोजित करने की अनुमति नहीं दी थी। लाहौर के हॉकी स्टेडियम में जनसभा आयोजित करने के पीटीआई के फैसले ने विवाद पैदा कर दिया क्योंकि सभा के लिए जगह बनाने के लिए स्टेडियम के एस्ट्रोटर्फ को हटा दिया गया था। पीटीआई के अजहर मशवानी ने कहा कि पार्टी को स्वतंत्रता दिवस पर जश्न मनाने के लिए संघीय सरकार की 'अपर्याप्त' योजनाओं के बारे में पता चलने के बाद पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने यह निर्णय लिया। उन्होंने कहा, 'लाहौर के गौरवान्वित पाकिस्तानी हॉकी स्टेडियम लाहौर में 75वां स्वतंत्रता दिवस भव्य तरीके से मनाएंगे,' उन्होंने कहा कि इमरान खान रैली में शामिल होंगे और समर्थकों को भी संबोधित करेंगे। 'डॉन' की खबर के मुताबिक, पिछले हफ्ते पीटीआई प्रमुख ने कहा था कि वह 13 अगस्त की रैली के दौरान 'इस फासीवाद का मुकाबला करने' की रणनीति की घोषणा करेंगे।

Comments


Upcoming News