सोहना सरकारी स्कूल ने निकाली तिरंगा यात्रा। घर घर बांटे झंडे।

Khoji NCR
2022-08-10 10:52:54

सोहना बाबू सिंगला देश को आजादी दिलाने में प्रत्येक नागरिक की अहम भूमिका रही है। जिन्होंने देश की गुलामी के मंजर को बखूबी देखा है। गुलामी ने लोगों के अहम पर चोटें पहुंचाई हैं। जिसकी भरपाई नही

ं हो सकती है। यह कहना है राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर स्कूल के एनसीसी अफसर हुकम सिंह का। जिन्होंने कस्बे में तिरंगा यात्रा निकाल कर लोगों को झंडे वितरित किये। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि आजादी मिलने से देशवासी खुश हैं। जो गुलामी की जंजीरों को तोड़कर खुली हवा में सांस ले रहे हैं। कस्बे के राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। उक्त यात्रा स्कूल के एनसीसी कैडिटों ने निकाली थी। जिसका नेतृत्व एनसीसी अधिकारी हुक्म सिंह द्वारा किया गत था। यात्रा स्कूल से शुरू होकर कस्बे के बाजारों से गुजरती हुई स्कूल परिसर में पहुंचकर समाप्त हुई थी। यात्रा के दौरान विद्यार्थियों ने लोगों को झंडे भी वितरित किये थे।

Comments


Upcoming News