नैंसी पेलोसी के दौरे के बाद बौखलाया चीन, ताइवान के पास बढ़ाया सैन्‍य अभ्‍यास

Khoji NCR
2022-08-10 10:22:07

ताइपे/बीजिंग, एजेंसी। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्‍यक्ष नेंसी पेलोसी इस महीने की शुरुआत में ताइपे की सफल यात्रा कर लौट चुकी हैं। पेलोसी के इस दौरे को लेकर चेतावनी दे रहा चीन आखिरकार उन्‍हें

ोकने में नाकामयाब रहा। जाहिर सी बात है चीन को यह रास नहीं आ रहा। इस मुद्दे को लेकर बौखलाया चीन 4 अगस्‍त से ही ताइवान की सीमा के पास मिसाइल दागने शुरू कर दिए और अब इसमें इजाफा किया जा रहा है। चीन ने सैन्‍य अभ्‍यास को बढ़ाया आगे बताया जा रहा है कि चीनी नौसेना के जहाज बुधवार सुबह से ही ताइवान के पूर्वी और पश्चिमी तटों पर सक्रिय दिखाई दिए। चीन ने इस स्‍व-शासित देश की सीमा के पास सैन्‍य अभ्‍यास को तेज कर दिया है। चीन पिछले चार दिनों से ताइवान स्‍ट्रेट में सैन्‍य अभ्‍यास कर रहा है। रविवार को इस चार दिनी अभ्‍यास का आखिरी दिन था। लेकिन यह सोमवार को भी जारी रहा। इस अभ्‍यास के दौरान चीन में ताइवान के आसपास के समुद्री और जमीनी क्षेत्रों में खूब मिसाइल दागे, लड़ाकू विमान उड़ाए। हमले का वीडियो किया जारी चीन के सरकारी टीवी चैनल सीसीटीवी ने बुधवार को एक वीडियो जारी किया जिसमें ताइवान जलडमरूमध्‍य के आसपास चीन विमानों, विमानों और ड्रोन की हरकतें देखी गईं। सीसीटीवी के मुताबिक, चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की ईस्टर्न थियेटर कमांड ने कहा है इस इस ड्रील के जरिए ताइवान पर हमले की अभ्‍यास कर रहा है। उनके द्वारा पनडुब्‍बीरोधी और हवा से पोत पर हमले की क्षमता परखी जा रही है और यह अभ्‍यास अभी जारी रहेगा। आमने-सामने चीन और ताइवान बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह ताइवान और चीनी नौसेना के लगभग 20 जहाज ताइवान जलडमरूमध्‍य के पास डटे रहे। यह दोनों पक्षों के अलग होने और आपसी टकराव को दर्शाता है। इससे यह भी पता चलता है कि ताइवान ने भी चीन के खिलाफ अपनी कमर कस ली है और वह भी तैयार है।

Comments


Upcoming News