आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला के विभिन्न विद्यालयों में बिखरे संस्कृति के रंग

Khoji NCR
2022-08-09 10:48:04

हर घर तिरंगा अभियान के तहत रूपडाका और बहीन सहित जिला के 5 स्कूलों में सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग व कला व संस्कृति विभाग ने आयोजित किए सांस्कृतिक कार्यक्रम हथीन/माथुर : उपायुक्त कृष्ण कुम

र के कुशल मार्गदर्शन में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, कला एवं संस्कृति विभाग और शिक्षा विभाग के तालमेल से जिला पलवल के पांच सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए विद्यार्थियों को 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान के लिए जागरूक किया गया। यह जागरूकता सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूलों के प्रधानाचार्यों की अध्यक्षता में आयोजित किए गए। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम ने बताया कि देश की आजादी के लिए जिन महान योद्धाओं व स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना बलिदान दिया उनकद्धी याद में आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक बच्चे आजादी की कीमत को समझ सकें और उन्हें इस महान देश के नागरिक होने पर गर्व की अनुभूति हो सके। कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के कलाकारों की विभिन्न टीमों ने हथीन के गांव रूपडाका स्थित राजकीय उच्च विद्यालय, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय होडल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल पलवल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहीन तथा डी.जी. खान वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पलवल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करवाए गए। विद्यालयों में टीमों ने एक-एक घंटे के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इन कार्यक्रमों में विद्यालय के प्रधानाचार्य को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के 75वीं वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा के आह्वान को सफल बनाने की शुरूआत की और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया है। कला एवं संस्कृति विभाग की हरियाणवी लोक नृत्य पार्टी ने अपने कार्यक्रम के माध्यम से हर घर तिरंगा को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया। चंडीगढ़ से आई ब्रिज नट मंडली के कलाकारों ने देशभक्ति रागनी, हरियाणवी नृत्य, हर घर तिरंगा पर आधारित गीत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर गीत प्रस्तुत कर छात्र-छात्राओं का मन जीत लिया। टीम ने गीतों के माध्यम से विद्यार्थियों, स्कूल स्टॉफ व अध्यापकगण को संबोधित करते हुए कहा कि देश में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान में आप सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें व अपने-अपने घरों, कार्यालयों की इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाएं और ऐसा करने के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें।

Comments


Upcoming News