50 लाख के लिए अमिताभ बच्चन ने पूछा 'चुनाव आयोग' से जुड़ा ये सवाल, क्या आपको पता है इसका सही जवाब?

Khoji NCR
2022-08-09 09:21:43

नई दिल्ली, अमिताभ बच्चन होस्टेड क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति‘ के हर सीजन को लेकर दर्शकों के बीच काफी बज बना रहता है। अब तक ये शो न जानें कितने लोगों को मालामाल बना चुका है। हर बार मेकर्स

पूरी कोशिश करते हैं कि शो को पहले से ज्यादा दिलचस्प बनाया जाए। वहीं केबीसी के सीजन 14 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। नए सीजन में प्राइज मनी के साथ लाइफलाइन में भी काफी बदवाल किए गए हैं। इसी बीच अब केबीसी 14 के लेटेस्ट एपिसोड में हाॅट सीट पर दो कंटेस्टेंट बिग बी के सामने पहुंच गए हैं, लेकिन 50 लाख के सवाल पर उन्हें लाइफलाइन लेनी पड़ी। आइए जानते हैं क्या है वो 50 लाख का सवाल? लाइफलाइन का करना पड़ा इस्तेमाल केबीसी 14 के नए सीजन में हाॅट सीट पर कंटेस्टेंट प्रोफेसर दुलीचंद अग्रवाल और सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्रुति दागा पहुंचे। दोनों के काफी शानदार तरीके से खेल की शुरुआत की, लेकिन 50 लाख के सवाल पर उनकी सुई अटक गई। अमिताभ के पूछ गए 50 लाख के सवाल के लिए दुलीचंद को लाइफलाइन का इस्तेमाल करना पड़ा । ये है 50 लाख का सवाल अमिताभ बच्चन ने पूछा 50 लाख के लिए चुनाव से जुड़ा सवाल। सवालः 1953 में, भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त की देखरेख में किस देश का संसदीय चुनाव हुआ था ? ये रहे ऑप्शन .... A - नेपाल B- अफगानिस्तान C- सूडान D- साउथ अफ्रीका ये है सही जवाब इस सवाल का सही जवाब 'सूडान' था । आपको बता दें कि इस सवाल का सही जवाब दुलीचंद को पता था, लेकिन कनफ्रयूजन होने की वजह से उन्होंने 50-50 लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। वहीं किस्मत ने भी उनका साथ दिया और वो 50 लाख रुपए जीत गए।

Comments


Upcoming News