कृष्ण कुमार नांगल चौधरी वीरवार को हरियाणा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने अपने निवास स्थान पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गां
ी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर 103वीं जयंती मनाई व उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । इसके पश्चात राज्य की छात्र व गरीब विरोधी भाजपा जजपा सरकार द्वारा सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए बढ़ाई गई फीस के विरोध में नारनौल लघुसचिवालय में जिला उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा । इस मौके पर पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह , युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कृष्ण राव भी मौजूद रहे । इस अवसर पर पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत की आयरन लेडी कही जाने वाली इंदिरा गांधी का आज जन्मदिन है. वो 19 नवंबर 1917 को इलाहाबाद में नेहरू परिवार में पैदा हुईं थीं. भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपने जीवन में पद रहते हुए कई ऐसे बड़े फैसले लिए, जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा । इंदिरा गांधी ने आज़ादी के आंदोलन में अपनी महती भूमिका निभाई। प्रधानमन्त्री के रूप में उन्होंने राष्ट्र के विकास,उन्नति, प्रगति के लिए कार्य किया। गरीबी हटाने का कार्य, बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर गरीबो के लिए बैंकों का दरवाजा खोलना आदि अनेको कार्य कार्य किया। भारत राष्ट्र को विश्व मे मुकाम दिलाकर राष्ट्र का गौरव बढ़ाया। इंदिरा गांधी बहुत ही निर्भीक व साहसी थी। आज भारत उनके किये गए कार्यो व उनके देखे गए सपनों पर प्रगति कर रहा है। इस अवसर पर राव नरेंद्र सिंह ने झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर उनको नमन करते हुए कहा कि रानी लक्ष्मीबाई वह भारतिय विरांगना थी। जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए रणभूमि में हँसते-हँसते अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। भारत स्वतंत्रता के लिए सन 1857 में लड़े गए प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास इन्होंने ही अपने रक्त से लिखा था। हम सब के लिए उनका जीवन आदर्श के रूप में है। जो आगे चलकर अपने देश के हर एक नागरिक के अंदर आज़ादी की चिंगारी बन गयी और अपने देश के हर एक स्त्री के लिए प्रेरणा बन गयी। जिनका नाम इतिहास के पन्नो में लिखा गया। इस अवसर पर राव नरेंद्र सिंह ने इसके अलावा राव नरेंद्र सिंह ने एमबीबीएस की पढ़ाई की फीस में हुई बढ़ोतरी पर बोलते हुए कहा कि भाजपा-जजपा सरकार की जन-विरोधी निर्णयों के चलते प्रदेश में पहले ही अराजकता का माहौल बना हुआ है। ऐसे में हरियाणा सरकार ने हाल ही में एक छात्र-विरोधी फैसला लेकर गरीब बच्चों का डाक्टर बनने का सपना भी तोड़ दिया है। भाजपा-जजपा सरकार ने सरकारी मेडिकल कालेजस में एमबीबीएस की पढ़ाई को अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्गों और गरीबों की पहुंच से बाहर कर दिया है। हरियाणा में निजी मेडिकल कॉलेज में 4 साल की एमबीबीएस की फीस 15 लाख से 18 लाख रुपए है पर सरकारी मेडिकल कॉलेज में अब यह 40 लाख रुपए होगी और ब्याज सहित 55 लाख र
Comments