मोहर्रम जुलूस के चलते ट्रैफिक पुलिस की वाहन चालकों को सलाह, जाम से बचना है तो इन रास्तों पर जाने से बचें

Khoji NCR
2022-08-09 09:04:40

नई दिल्ली, मोहर्रम (Muharram)के जुलूस को लेकर यातायात पुलिस(Traffic Police) ने दिल्ली के कई मार्गों पर यातायात को डायवर्ट(Traffic Diversion) करने की तैयारी की है। साथ ही कई मार्गों पर डीटीसी बसों और अन्य वाहनों को प्रतिब

ंधित किया गया है। ये प्रतिबंध और डायवर्जन(Diversion) दोपहर एक बजे से शाम सात बजे तक लागू रहेंगे। यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर वाहन चलाकों को इन मार्गों का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है। इन रास्तों पर डीटीसी बसें रहेंगी प्रतिबंधित कनाट प्लेस आउटर सर्किल, तालकटोरा रोड, बाराखंभा रोड, इम्तियाज खान मार्ग, कस्तूरबा गांधी मार्ग, जनपथ, संसद मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग, पचकुंइया रोड, अशोक रोड, रफी मार्ग, सुनहरी बाग रोड, कृष्ण मेनन मार्ग, तुगलक रोड, अरबिंदो मार्ग, प्रथ्वीराज रोड। यहां से बसों को किया जाएगा डायवर्ट दयाल चौक, नानकसर चौक, आरएमएल गोल चक्कर, गोल डाकखाना, मंडी हाउस गोल चक्कर, तीन मूर्ति गोल चक्कर, गोल मेठी गोल चक्कर, क्यू प्वाइंट, इंडिया गेट सी हेक्जागन और एम्स चौक। इन इलाकों में है जाम लगने की आशंका जमा मस्जिद, चावड़ी बाजार, हौज कांजी चौक, पुल पहाड़गंज, चेम्सफोर्ड रोड, मुंजिया चौक, देशबंधु गुप्ता रोड, लोधी रोड, सफदरजंग फ्लाईओवर, जोर बाग रोड, कर्बला रोड, मथुरा रोड, खानपुर टी प्वाइंट, जामिया हमदर्द चौराहा। दक्षिणी दिल्ली में इन रास्तों पर रहेगा डावर्जन नीला गुंबद से लोधी अंडरपास के लिए जाने वाले रोड की दोनों लेन बस और भारी वाहनों के लिए बंद रहेंगी। सीजीओ कांप्लेक्स की ओर से आने वाले वाहनों को लोधी अंडरपास के लिए बाईं और दाईंं ओर मुड़ने की अनुमति नहीं होगी। यहां से वाहनों को सीधे लोधी फ्लाईओवर और लाला लाजपत राय मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा। लोधी रोड की ओर से आने वाले वाहनों को बाईं ओर लाला लाजपत राय मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा। मूलचंद की ओर से आने वाले वाहनों को नीला गुंबद की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी। इन वाहनों को सीधे सराय काले खान की ओर डायवर्ट किया जाएगा। महारानी बाग की ओर से आने वाले वाहनों को आश्रम चौक की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी वे सीधे मूलचंद जा सकेंगे। मोदी मिल फ्लाईओवर की लेन से बसों को मथुरा रोड पर डायवर्ट किया जाएगा। बदरपुर की ओर से आने वाली बसों और भारी वाहनों को मोदी मिल फ्लाई ओवर और कैप्टन गौड़ मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा।

Comments


Upcoming News