दुनिया के इन 7 खास शहरों में इस बार बदला-बदला सा होगा नए साल का जश्न

Khoji NCR
2020-12-30 06:06:10

पूरी दुनिया नए साल का इतंजार कर रही है। हालांकि इस बार नए साल का जश्न बदले हुए अंदाज में होगा। अब पार्टी करते समय देखना होगा कि आसपास कितने लोग हैं। मास्क लगा है या नहीं। सैनिटाइज किया है या नही

ं। कुछ देशों में सेलिब्रेशन ऑनलाइन होगा तो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने न्यू इयर सेलिब्रेशन पर किसी तरह की बंदिश नहीं लगाी है। आइए जानते हैं कि दुनिया के अहम शहरों में 2021 के स्वागत में कैसे-कैसे जश्न होंगे। 1. थाईलैंडः भीड़ को जोन में बांटकर सेलिब्रेशन थाइलैंड के नए साल के सेलिब्रेशन का प्लान तैयार किया है, भीड़ को टुकड़ों में बांटकर अलग जोन में डायवर्ट किया जाएगा। सेलिब्रेशन में शामिल होने वाले लोगों के पास कोविड-19 ट्रैकर एप होना जरूरी है, जिससे आसपास संक्रमण का अलर्ट मिले। 2. न्यूजीलैंडः बिना पाबंदी मनाया जाएगा जश्न न्यूजीलैंड का ऑकलैंड दुनिया का ऐसा इकलौता शहर है, जहां नए साल की शुरुआत बिना किसी पाबंदी के हो रही है। इसके पीछे की वजह है यहां का मैनेजमेंट। कोरोना काबू करने में सरकार और प्रशासन का बेहतरीन मैनेजमेंट व जनता की जागरुकता है। 3. स्कॉटलैंडः वर्चुअल सेलिब्रेशन स्कॉटलैंड के एडिनबरा में भले ही नए साल के जश्न पर पाबंदी है, लेकिन इसका विकल्प तैयार है। लोगों के मनोरंजन के लिए ऑनलाइन प्रोग्राम्स की तैयारी कर ली गई है। 28 दिसंबर से इसका लाइव टेलीकास्ट शुरू किया जा चुका है। इसके अलावा यहां ड्रोन शो ऑर्गनाइज किए जाएंगे, जिसका लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। 4. इग्लैंडः इवेंट होंगे, लोग नहीं पिछले दो दशकों में टेम्स नदी के किनारे लंदन की गलियों में होने वाली अजीबोगरीब पार्टियां इस बार नहीं होंगी, हालांकि, लंदन को हर साल की तरह इस साल भी भव्य तरीके से सजाया जाएगा। सजावट और आतिशबाजी का लाइव टेलीकास्ट होगा, जिससे दुनिया इसे टीवी पर देख सके। 5. अमेरिकाः टीवी पर दिखेगा टाइम्स स्क्वायर 24 घंटे जगमगाने के लिए मशहूर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर 31 दिसंबर की रात भीड़ नहीं दिखेगी। लोग वर्चुअली न्यू ईयर काउंटडाउन व बॉल ड्रॉप देख सकेंगे। टाइम्स स्क्वायर का पेनोरोमिक व्यू दिखाने के लिए डोम तैयार किए गए हैं। 6. ऑस्ट्रेलियाः हार्बर ब्रिज पर होंगे प्रोग्राम्स सिडनी के हार्बर ब्रिज पर फेरी रेस, म्यूजिकल इवेंट्स, सैन्य प्रदर्शनों के प्रोग्राम न्यू ईयर का हिस्सा होते हैं। इस साल ये कैंसिल कर दिए गए हैं। नए साल वाले दिन उन लोगों को प्रवेश दिया जाएगा, जिनके पास पहले से बुकिंग होगी। 7. दुबईः पार्टी और गैदरिंग पर रोक दुबई में 2021 का सेलिब्रेशन फीका रहेगा। कॉन्सर्ट के लिए भी प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। यहां का सबसे बड़ा अट्रैक्शन बुर्ज खलीफा है। इस बार यहां की आतिशबाजी देखने के लिए एप से प्री-बुकिंग करनी होगी।

Comments


Upcoming News