पुलिस ने 5 ओवरलोडिड वाहनों को इम्पाऊंड कर लगाया डेढ लाख का जुर्माना

Khoji NCR
2022-08-08 11:45:14

हथीन , माथुर : हथीन पुलिस ने वाहन चैकिंग अभियान के दौरान पांच ओवरलोडिड वाहनों को पकड कर इम्पाऊंड किया है। यह जानकारी देते हुए हथीन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसवीर यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक

राजेश दुग्गल के निर्देशों पर हथीन पुलिस ने ओवरलोडिड वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने बताया कि श्री दुग्गल के निर्देशों की पालना करते हुए हथीन पुलिस ने वाहन चैकिंग अभियान चलाकर क्षेत्र की सडकों पर चलने वाले 5 ओवरलोडिड वाहनों को पकड़ कर इम्पाऊंड किया है। जिनमें 3 ट्रक और 2 ट्रेक्टर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उक्त ओवरलोडिड वाहनों पर लगभग लगभग डेढ लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसवीर यादव ने बताया कि हथीन थाना क्षेत्र की सडकों पर ओवरलोडिड वाहनों को किसी भी सूरत में नहीं चलने दिया जाएगा।

Comments


Upcoming News