नूंह के ऐतिहासिक स्थानों पर सोमवार को सजा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंच

Khoji NCR
2022-08-08 11:11:01

हर घर तिरंगा’ थीम पर पल्ला, भोंड, सिंगार में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम नूंह 8 अगस्त : आजादी अमृत महोत्सव के तहत सरकार की ओर से स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाए जा र

े ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा व जिला प्रशासन की ओर से महानिदेशक डा. अमित कुमार अग्रवाल व डीसी अजय कुमार के मार्गदर्शन में जिला नूंह के ऐतिहासिक स्थानों पर सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उपमण्डल पुन्हाना के गांव सिंगार में जो कि जिला नूंह में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला गांव है, यहां पर श्री कृष्ण भगवान का सबसे पुराना मन्दिर है। इस गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बोलती हुई एसडीएम पुन्हाना सुश्री मनीषा शर्मा ने कहा कि कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में देशवासियों की सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने एक वेबसाइट हर घर तिरंगा डॉट काम बनाई है, जिसके माध्यम से नागरिकों को झंडा लगाने और झंडे के साथ एक सेल्फी अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। कोई भी नागरिक वेबसाइट पर वर्चुअल रूप से फ्लैग पिन कर सकता है और वहां सेल्फी विद फ्लैग भी पोस्ट कर सकता है। अभियान में शामिल होने वाले नागरिक को https://harghartiranga.com पर जाकर ध्वज फहराएं पर क्लिक करना होगा इसके बाद लॉगिन ऑप्शन में अपना नाम व मोबाइल नम्बर दर्ज कर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा। लॉगिन के लिए अपने गूगल अकाउंट का भी विकल्प चुन सकते हैं। नेक्स्ट बटन पर क्लिक करके वेबसाइट को अपनी लोकेशन एक्सेस देने के लिए सहमति प्रदान करेंगे। इसके उपरांत वेबसाइट हॉटस्पॉट लोकेशन में एक झंडा लगाकर साइट पर पिन करने की अनुमति देती है। इसके उपरांत बधाई संदेश दिखाई देगा वहीं से अभियान में अपनी सहभागिता का सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। भोंड, उपमण्डल फिरोजपुर झिरका में लगभग 400 वर्ष पूर्व पांडव काल में देहरा मंदिर का निर्माण किया गया था। अब यह मन्दिर पुरातत्व विभाग के संरक्षण में है। एसडीएम रणबीर सिंह ने सोमवार को भोंड में झंडा फहराया तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोंड में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए एसडीएम रणबीर सिंह ने कहा तिरंगा झंडा हमारी आन बान और शान का प्रतीक है। देश का तिरंगा झंडा हमें अपनी आजादी का एहसास दिलाता है। आज देश में हर घर तिरंगा अभियान चल रहा है देश का प्रत्येक नागरिक आजादी के 75 साल बड़ी धूमधाम के साथ मना रहा है। जिला में भी हर घर तिरंगा अभियान बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज पल्ला गांव में हजरत शेख मूसा की ऐतिहासिक मजार का निर्माण लगभग 700 वर्ष पूर्व किया गया था। अब यह मजार पुरातत्व विभाग के संरक्षण में है। यहां पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए सीईओ जिला परिषद प्रदीप अहलावत ने कहा कि आज हम जो खुली हवा में सांस ले रहे वो हमें हमारे शूरवीरों के बलिदानों के कारण ही ले रहे हैं। उन्हांने अपनी भारत माता के लिए अपने प्राणों के बारे में कभी नहीं सोचा और देश को आजाद करवाने के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी। उन्होंने लोगों का आह्वïान किया कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराकर भारतमाता के वीर सपूतों के बलिदानों को याद करें। इन्ही शूरवीरों के बलिदानों के कारण ही हम आजादी का जश्न मना रहे है। उन्होंने कहा कि अभियान में शामिल होने वाले जिलावासी तिरंगे के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डालते समय हैश टैग का प्रयोग करें ताकि इसके लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित किया जा सके। जिला प्रशासन की पहल पर जिला के सामाजिक संगठनों ने भी अपना योगदान देना शुरू कर दिया हैं। अभियान के तहत जिला में 13 से 15 अगस्त तक हर घर, राजकीय, निजी, औद्योगिक और शैक्षणिक भवनों पर तिरंगा फहराने का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने सहित भारत सरकार के इस अभियान में जिला से सर्वाधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन के स्तर पर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के रंग में रंग गया। हरियाणा के सुप्रसिद्घ कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से समा बांधते हुए उपस्थित लोगों को देशभक्ति की अलख जगाने का कार्य किया। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों ने भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद व वंदेमातरम के नारे लगाते हुए देशभक्ति का ऐसा दृश्य पेश किया जो अपने आप में बहुत ही सराहनीय था। कला एवं सांस्कृतिक विभाग के हृदय कौशल ने बताया कि विभाग के प्रधान सचिव डी सुरेश व निदेशक महावीर कौशिक के मार्गदर्शन में टीम प्रदेश में कार्यक्रम की प्रस्तुति दे रही है। बॉक्स : सीईओ जिला परिषद प्रदीप अहलावत ने बताया कि मंगलवार को इसी कड़ी शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कालेज के सभागार में तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, घासेडा गांव को गांधी गांव भी कहा जाता है यहां पर महात्मा गांधी जी ने लोगों को पाकिस्तान नहीं जाने के लिए प्रेरित किया था। इन दोनों ऐेतिहासिक स्थानों पर प्रात: 11 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।

Comments


Upcoming News