पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए खण्डवार निर्वाचक अधिकारी नियुक्त

Khoji NCR
2022-08-05 11:16:49

पंचायत चुनाव के लिए जिले में होगें 795 पोलिंग बूथ : जिला निर्वाचन अधिकारी नूंह, 5 अगस्त : जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त अजय कुमार ने पंचायती राज संस्थाओं के छठे आम चुनाव-2022 के प्रयोजन

के लिए मतदाता सूची में योग्य व्यक्तियों के नाम शामिल करने, हटाने या संशोधित करने के लिए खण्डवार जिला निर्वाचक अधिकारियों को अधिकृत किया हुआ है। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन अधिनियम, 1994 के नियम 12 बी, 15 ए के तहत निर्वाचक अधिकारी अपने-अपने खण्ड में मतदाता सूची में नाम शामिल करने, हटाने या संशोधित करने के लिए फार्म 1-ए पर उचित निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है। डीसी अजय कुमार शुक्रवार को प्रस्तावित पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला सचिवालय के सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में प्रस्तावित 795 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर ले तथा जो कमी है उन्हें ठीक करा ले। गौरतलब है कि नूंह जिला में 325 सरपंचों, 3506 पंच वार्ड, 188 ब्लॉक समीति तथा 25 जिला परिषद के लिए चुनाव होने है। चुनावों के लिए जिला में 3813 ईवीएम मशीने तैयार कर दी गई है। नूंह खंड में 127, इंडरी खंड में 85, पुन्हाना खंड में 142, पिनगवां खंड में 107, फिरोजपुर-झिरका में 117, नगीना में 97 व तावडू़ में 120 प्रस्तावित मतदान केन्द्र है। इस बैठक में सीर्ईओ जिला परिषद प्रदीप अहलावत, एसडीएम नूंह अश्वनी कुमार, एसडीएम फिरोजपुर-झिरका रणबीर सिंह, एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा, एसडीएम तावडू़ सुरेन्द्रपाल, डीडीपीओ राकेश कुमार, डीईओ रामफल धनखड़, डीआईओ नदीम सहित अन्य संबधित अधिकारी मौजूद रहे। फोटो कैप्शन : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अजय कुमार प्रस्तावित पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक लेते हुए।

Comments


Upcoming News