कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन , राव नरेंद्र सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने दी सामुहिक गिरफ्तारी

Khoji NCR
2022-08-05 11:13:32

राव नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन , दी सामुहिक गिरफ्तारी नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव )÷ शुक्रवार को हरियाणा के पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह के नेतृत्व म

ं तेज बारिश के दौरान कांग्रेस जनों द्वारा बढ़ती महंगाई , बेरोजगारी व अग्निपथ योजना के खिलाफ पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से लेकर लघु सचिवालय तक विरोध प्रदर्शन किया व सामुहिक गिरफ्तारी दी गई । इस अवसर पर राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के शासन में जनता त्राहि त्राहि कर रही है । एक तरफ युवाओं को रोजगार नही है वहीं दूसरी तरफ निरंतर महंगाई बढ़ रही है । घर बनाने से लेकर सांस लेने तक सब कुछ महंगा हो चुका है । लेकिन जनहित को लेकर भाजपा जजपा सरकार की न कोई नीति है , न नियत है और ना ही दूरगामी सोच । राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि मोदी सरकार भारतीय सेनाओं की गरिमा-परम्परा व अनुशासन की परिपाटी से खिलवाड़ कर रही है । भारत की तीन सेनाओं की एक विशेष गरिमा , इतिहास , चरित्र व अनुशासन की परिपाटी है , सेना में सबसे बड़ा एस्सेट सैनिक है , जो यूनिट के जुड़ाव के आधार पर लड़ता है और देश की रक्षा करता है । लेकिन मोदी सरकार उस परिपाटी को खत्म करना चाहती है । जिसका भविष्य बिल्कुल सुरक्षित नही है । अग्निपथ योजना का और भी गहरा प्रभाव यह होगा कि फौज में भर्ती कम हो जाएंगी , अगर बात मौजूदा स्थिति की करें तो आज भारतीय सेना की संख्या करीबन 14 लाख है और इस संख्या को बनाएं रखने के लिए हर साल 65 से 75 हजार जवानों की स्थाई नौकरी जरूरी है । अग्निपथ योजना में हर साल लगभग 50 हजार जवानों की भर्ती होगी और वह भी केवल 4 साल के लिए , उसके बाद उनमें से लगभग 12 हज़ार अग्निवीरों को स्थाई नौकरी दी जाएगी , अगर इसी आंकड़े पर चले तो आज से 15 साल बाद फौज की कुल संख्या घटकर करीबन 4 से 5 लाख रह जाएगी , यानी फौज की संख्या लगभग आधी हो जाएगी , इससे देश की सुरक्षा पर जो असर होगा वह जगजाहिर है । इस अवसर पर राव नरेंद्र सिंह ने लगातार बढ़ती महंगाई के लिए सरकार की गलत आर्थिक नीतियों को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि आज देश मे महंगाई डायन का रूप ले चुकी है । दही से लेकर अन्य आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर रसोई के बजट को बिगाड़ने का काम किया है । यूपीए सरकार के दौरान जब गैस का सिलेंडर 350 रुपये हुआ था तब भाजपा नेता सड़को पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करते थे जो आज 1050 से ऊपर कीमत होने के बावजूद वो चुप है । हुड्डा सरकार के दौरान हरियाणा में पड़ोसी राज्यों से सस्ता पेट्रोल डीजल मिलता था क्योंकि उस समय सरकार द्वारा अंधाधुंध टैक्स वसूली नही की जाती थी । इसलिए बॉर्डर के हर पेट्रोल पंप पर " सबसे सस्ता तेल " के बोर्ड लगे होते थे । लेकिन आज दिल्ली समेत कई पड़ोसी राज्यों में हरियाणा से सस्ता डीजल मिल रहा है । राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि बेरोजगारी , महंगाई व अन्य मुख्य मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी व राहुल गांधी को परेशान किया जा रहा है । भाजपा सरकार के दौरान करीबन 5 हजार से ज्यादा ईडी के मामले दर्ज किए गए लेकिन उनमें दोष सिद्धि दर एक प्रतिशत भी नही है । इससे ये साफ प्रतीत होता है कि ये केवल विरोधी आवजो को दबाने का एकमात्र हथकंडा है लेकिन भाजपा को कांग्रेस के इतिहास के बारे में जान लेना चाहिए कि कांग्रेस ना कभी अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों के आगे झुकी थी और ना ही भाजपा की तानाशाही के आगे झुकेगी । जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते कांग्रेस जनहित के मुद्दों को सैदव उठाती रहेगी । इस अवसर पर सतपाल दहिया , राज बडेसरा,प्रदीप एडवोकेट( वरिष्ठ कांग्रेसी नेता), अरुण राव , प्रवीण चेयरमैन , जसवंत शेरावत , सुरेंद्र नम्बरदार , चंद्रप्रकाश एडवोकेट , सुमेर चेयरमैन , मास्टर धर्मेंद्र , दारा सिंह पूर्व सरपंच , सुरेंद्र पटवा , महेश सोडा , राजबीर , , मनोज प्रधान , पुरुषोत्तम चैयरमेन , कृष्ण यादव , अनिल सैनी , बंटी ठेकेदार , ब्लॉक अध्यक्ष छन्नी आंटी , महिला जिलाध्यक्ष सरोज बाला , सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष राजवंती ,पूर्व सरपंच भोलाराम , कालूराम , पूर्व पार्षद भारत भूषण , सुरेंद्र , बीरेंद्र , सुरेंद्र नारनोलिया , महताब , महेन्द्र ठेकेदार , भूपेंद्र , कृष्ण नम्बरदार , धर्मेंद्र नम्बरदार , रविन्द्र हुडीना , फूल सिंह नम्बरदार , तोताराम कोली ,गोविंद सोनी , सभाराम , नरेश , कैलाश , विजय शर्मा , जयपाल , अजीत पूर्व सरपंच , दिनेश कौशिक , इंद्र , सत्यनारायण , जवाहर , विक्रम तजीपुर ओबीसी जिलाध्यक्ष , लोकेश सैनी , रणजीत चाहर , व अन्य कांग्रेस , महिला कांग्रेस , सेवादल , ओबीसी सेल , युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया व अपनी गिरफ्तारी दी ।

Comments


Upcoming News