गोकशी रोकने के लिए तैनात पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने एवं गोवंश को ठूंस-ठूंस कर निर्दयता पूर्वक भरे ट्रक को सीआईए पुलिस ने किया काबू

Khoji NCR
2022-08-05 11:09:16

एक गो तस्कर आरोपी गिरफ्तार, बाद रिमांड अवधि भेजा जेल की सलाखों के पीछे हथीन/माथुर : अपराध जांच शाखा प्रभारी निरीक्षक विश्व गौरव ने बताया कि राजेश दुग्गल पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व के मार्

दर्शन में जिला पुलिस द्वारा पशु तस्करी एवं गौ हत्या पर अंकुश लगाने के निर्देशानुसार उनकी टीम सहायक उप निरीक्षक कुशल कुमार के नेतृत्व में गत 4 अगस्त की रात्रि गश्त क्राईम पडताल आगरा चौक पलवल मौजुद थे। जहां उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ गौ तस्कर मिलकर गउकसी करने का धन्धा करते है, जो आज भी गउकशी करने के लिये अपने कन्टैनर बन्द बाडी न0 HR 63 C 4385 मे कही से गोधन भरकर गउकशी करने के लिये अलीगढ रोड UP की तरफ से आयेगे और पलवल किठवाडी चौक होते हुये उतर प्रदेश कोसी की तरफ जायेगे। पुलिस पार्टी ने सूचना के आधार पर किठवाडी रोड पुल क्रोस करके नाका बन्दी शुरु की जो करीब 15-20 मिनट बाद एक कन्टेनर अलीगढ की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया जिसको पुलिस पार्टी द्वारा रोकने का ईशारा किया जिस पर ट्रक मै बैठे कंडैक्टर साईड वाले व्यक्ति ने पुलिस को वर्दी मे देखकर जान से मारने की नियत से ASI कुशल कुमार पर सीधा फायर किया। एएसआई कुशल कुमार ने बमुश्किल साईड मे एक तरफ कुदकर अपनी जान बचाई वा टीम के जवानों के साथ मिलकर ट्रक को रोका इसी दौरान कंडैक्टर साईड से एक नौजवान लडका एवं ड्राईवर साईड से ड्राईवर गाडी से कुदकर फरार हो गए तथा गाड़ी में बैठे एक आरोपी को पुलिस पार्टी ने धर दबोचने में सफलता प्राप्त की। आरोपी की पहचान नसरु पुत्र जुहरु निवासी गुराकरसर थाना हथीन जिला पलवल के रूप में हुई। जिससे पुछताछ में फरार हुए ड्राईवर का नाम इरफान पुत्र महबुब निवासी बुराका वा कनडैक्टर साईड से भागने व पुलिस पार्टी पर फायर करने वाले का नाम तौफिक पुत्र आमीन उर्फ सुगडी निवासी अडवर बतलाया। पुलिस पार्टी द्वारा गाडी HR 63 C 4385 की बाडी को चैक करने पर गाडी के अन्दर 15 गाय वा 4 सांड मृत अवस्था मे मिले वा 8 गाय वा 02 सांड जिन्दा अवस्था मिले जो कुल गोधन गिनती करने पर 29 हुये। जो दुबले–पतले जख्मी हालत मे थे। बरामदा शुदा गौधन मय कन्टेनर न0 HR 63 C 4385 को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करके व गोधन को गउकशी करने की नियत से गाडी मे ठुस ठुस कर भरने पर अपराध धारा 307, 34 आईपीसी वा 5/13(2)17 HGS GS एक्ट 11.59.60 AC ACT 429 IPC 25/54/59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। आगे जानकारी देते हुए प्रभारी सीआईए ने बतलाया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी नसरू उपरोक्त को पेश अदालत कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसे आज शुक्रवार बाद रिमांड अवधि पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। फरार आरोपियों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश भी दी जा रही है जो शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Comments


Upcoming News