कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा सुरमयी शाम मेरी आवाज-मेरी पहचान का किया जा रहा है आयोजन : डीआईपीआरओ राकेश गौतम

Khoji NCR
2022-08-05 11:08:18

इच्छुक प्रार्थी 17 अगस्त 2022 तक विभागीय ई-मेल आईडी पर कर सकते हैं आवेदन हथीन / माथुर : आईपीआरओ राकेश गौतम ने बताया कि 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरिय

णा द्वारा सुरमयी शाम मेरी आवाज-मेरी पहचान का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में कला एवं सांस्कृतिक विभाग हरियाणा द्वारा भारतवर्ष के सुविख्यात गायक-गायिकाओं मोहम्मद रफी, किशोर कुमार, मन्ना-डे, हेमंत कुमार, सुरेश वांडेकर, मुकेश कुमार, लता मंगेशकर, आशा भोंसले, हेमलता, साधना, सरगम, ऊषा तिमुथी आदि द्वारा गाए गए गीतों का एक कार्यक्रम सुरमयी शाम मेरी आवाज मेरी पहचान से संबंधित ऑडिशन अगस्त मास के अंतिम सप्ताह में कला कीर्ति भवन कुरुक्षेत्र हरियाणा में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम के लिए विभिन्न मापदंड निर्धारित किए गए हैं, जिसमें आवेदक हरियाणा का मूल निवासी हो तथा आयु प्रमाण पत्र देना अनिवार्य, आयु सीमा 18 से 35 तक शामिल हैं। ऑडिशन में भाग लेने हेतू कोई यात्रा अथवा दैनिक भत्ता नहीं दिया जाएगा। कलाकारों का ऑडिशन चयन विभागीय गठित कमेटी द्वारा किया जाएगा। इच्छुक प्रार्थी 17 अगस्त 2022 तक विभागीय ई-मेल आईडी- artandculturalaffairshry@gmail.com पर आवेदन कर सकते हैं। यद्यपि कलाकारों का चयन पारदर्शी आधार पर किया जाएगा तथापि चयन कमेटी द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर-172-2793877 पर प्रात: 09 बजे से सायं 05 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

Comments


Upcoming News