गांव गोदाम में हुई भारी बरसात से कई घरों में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे विधायक प्रदीप चौधरी।

Khoji NCR
2022-08-04 12:07:44

खोजी/नीलम कौर कालका। कालका विधानसभा क्षेत्र के गांव गोदाम में बीती रात हुई भारी बरसात से कई घरों में पानी घुस गया और फसलें बर्बाद हो गई। जिसकी सूचना पूर्व सरपंच नेक मोहम्मद ने कालका विधानसभा

क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रदीप चौधरी को दी, जो सुबह ही मौका पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। इस मौके पर उनके पूर्व जिला परिषद मेंबर महेश शर्मा, ब्लॉक समिति के पूर्व वाइस चेयरमैन रामपाल मौजूद थे। ग्रामीणों ने विधायक प्रदीप चौधरी को अपनी समस्या बताते हुए कहा कि अचानक पहाड़ों में मूसलाधार बरसात होने की वजह से तेजी के साथ गांव में पानी घुस गया और घरों के अंदर सामान खराब हो गया, अनाज बर्बाद हो गया। इसके अलावा पशुओं की तूड़ी बह गई। वही किसान की काफी अदरक की फसल भी बर्बाद हो गई। इसके आलावा काफी नुकसान हुआ है। विधायक प्रदीप चौधरी ने ग्रामीणों की बात सुनने के बाद जिन तीन लोगों को बरसात के पानी से ज्यादा नुकसान पहुंचा है उन्हें आर्थिक मदद दी। विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि बरसात से काफी जगहों पर नुकसान हो चुका है। लेकिन प्रशासन इसका सर्वे नहीं कर पा रहा है। ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि वह जहां जहां बरसात से नुकसान पहुंच रहे हैं, वहां सर्वे कर कर लोगों को राहत देने का काम करें। चौधरी ने कहा कि बरसात से बचाव के पूरे इंतजाम होने चाहिए। आज क्षेत्र की तमाम सड़कें बदहाल हो चुकी हैं उनके गड्ढे तक भरने में सरकार और प्रशासन नाकाम है, किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है।

Comments


Upcoming News