21 अगस्त को शिक्षामंत्री के निवास स्थान का घेराव के लिए हेमसा ने किया बैठक का आयोजन

Khoji NCR
2022-08-04 12:04:55

हथीन/माथुर : राजबहादुर रावत जिला अध्यक्ष हेमसा की अध्यक्षता मे गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 21 अगस्त को शिक्षामंत्री के निवास स्थान यमुनानगर का घेराव करने के व अन्य जरूरी मुद्दो को लेक

र विचार विमर्श के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे 21 अगस्त को शिक्षामंत्री के निवास स्थान यमुनानगर का घेराव करने के लिए पलवल जिले से अधिक से अधिक यमुना नगर जायेगे। बैठक को सम्बोधित करते हुए राजबहादुर रावत ने कहा की अभी तक निदेशालय फील्ड स्टाफ व वरिष्ठता सूचि अपडेट करने मे विफल रहा है, अभी तक शिक्षा विभाग अनिवेर मे गए लिपिकों का समाधान नहीं किया गया है, एलएसीपी केस निदेशालय स्तर पर पेंडिंग है, शिक्षा विभाग की इस लापरवाही और अनदेखी के खिलाफ मिनिस्ट्रियल स्टाफ के कर्मचारी 21 अगस्त को शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के निवास पर हल्ला बोलेगे। सर्व कर्मचारी संघ ने भी प्रदर्शन का समर्थन किया। बैठक को सुभाष लाम्बा सर्व कर्मचारी संघ राज्य प्रधान, योगेश कुमार, राकेश, भूपेंदर शर्मा, लखवीर तंवर राज्य कार्यकारणी के सदस्य, गिर्राज ब्लाक प्रधान पलवल, राजेंदर ब्लाक प्रधान होडल, नारायण सिंह ब्लाक प्रधान हथीन, जिला उपप्रधान इन्द्राज तेवतिया, यशपाल, रनसिंह देशवाल, बिजेंदर जिला कोषाध्यक्ष, अतुल कुमार, ब्लाककोषाध्यक्ष संदीप तेवतिया, ओमप्रकाश सिंह आदि ने भाग लिया।

Comments


Upcoming News