जावेद गोरवाल मालब बने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के जिला कोऑर्डिनेटर मेवात में खुशी की लहर

Khoji NCR
2022-08-04 12:03:59

खोजी एनसीआर / साहून खांन अप्रैल 2020 में कोरोना के चलते पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की गई जिसके माध्यम से भारत के 80 करोड़ गरीब परिवारो को को राशन दिलवाने का

कार्य किया है जो बहुत ही सराहनीय है, जिसके तहत तब से लेकर अब तक गरीब परिवारों को डबल राशन मिल रहा है, इसकी निगरानी के लिए हरियाणा में संगठन द्वारा प्रत्येक जिले में एक जिला सयोंजक की नियुक्ति की गई थी और जिला नूंह में जिला कोऑर्डिनेटर के तौर पर अंशुल सैनी को लगया गया था लेकिन अब इसके स्थान पर जावेद गोरवाल मालब को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का नूहं जिला कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है जिससे की गरीबो को ठीक से राशन मिल रहा है। इसके लिए जावेद गोरवाल मालब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के प्रदेश सयोंजक एवं विधायक पटौदी सत्य प्रकाश जरावता, जिला प्रभारी समय सिंह भाटी, जिला विस्तारक बलविंदर जोगी, जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय में सदस्य चौधरी ज़ाहिद हुसैन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र प्रताप आर्य, हरियाणा वक़्फ़ बोर्ड प्रशासक चौ0 ज़ाकिर हुसैन, जिला महामंत्री दलबीर, शिव कुमार आर्य, फिरोजपुर झिरका नगर पालिका चेयरमैन बड़े भाई मनीष जैन, किसान मौर्चा जिलाध्यक्ष रमेश मानुवास का आभार व्यक्त किया और पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने के साथ साथ गरीबो को उनका पूरा हक व राशन मिले इसके लिए डिपोधारक पर नजर रखी जायेगी ।

Comments


Upcoming News