ट्रेंड होने पर क्या कनिका ढिल्लों ने 17 हिंदूफोबिक ट्वीट आधे घंटे में किए डिलीट, पढ़ें पूरी खबर

Khoji NCR
2022-08-04 11:14:24

नई दिल्ली, अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ट्विटर पर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट संबंधित ट्वीट के साथ बायकॉट रक्षाबंधन भी ट्रेंड करने

लगा है।इसके चलते फिल्म की लेखक कनिका ढिल्लों सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आई हैl कनिका ढिल्लों ने अपनी 17 ट्वीट को आधे घंटे में डिलीट किया है बात को बढ़ता देख कनिका ढिल्लों ने अपनी 17 ट्वीट को आधे घंटे में डिलीट किया हैl इस पर कई लोगों ने कनिका ढिल्लों पर चुटकी भी ली हैl सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर बड़ी फैन फॉलोइंग रखने वाली शेफाली वैद्य ने भी कनिका ढिल्लों को आड़े हाथों लिया हैl उन्होंने लिखा है, अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन की लेखिका हिंदुओं से नफरत करने वाली हैl मैं ऐसा कुछ भी नहीं देखूंगी, जिससे कनिका ढिल्लों जुड़ी हुई होंगीl' इसके साथ उन्होंने कलिका ढिल्लों द्वारा किए गए कुछ ट्वीट के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैl इसमें कनिका ढिल्लों को अलग-अलग विषयों पर अपनी बात रखते हुए देखा जा सकता हैl कनिका ढिल्लों ने कई हिंदूफोबिक ट्वीट किए थे एक ट्वीट में कनिका ढिल्लों ने लिखा है, 'गौ माता का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, लिंचिस्तानl गौमाता बहुत डरी हुई हैl वह अमेरिका जाना चाहती हैंl वह ट्रम्प को झेलने को तैयार हैl जब तक कि भारत में शांति नहीं हो जातीl' वहीं उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था, 'कागज नहीं दिखाएंगेl' यह भारत सरकार द्वारा पारित किए गए बिल सीएए से जुड़ा हुआ हैl कनिका ढिल्लों रश्मि राकेट की भी लेखिका है अक्षय कुमार की फिल्मों के अलावा वह और भी कई फिल्मों की लेखिका हैl वह रश्मि राकेट की भी लेखिका हैl इसके अलावा वह केदारनाथ और हीरोइन से भी जुड़ी हुई थींl कनिका ढिल्लों को जमकर ट्रोल किया जा रहा हैl उनपर आरोप है कि वह हिंदू विरोधी फिल्में लिखती हैl अभी तक कनिका ने इसपर कोई सफाई नहीं दी हैl

Comments


Upcoming News