अस्पृश्यता एक अभिशाप:- जिला परियोजना संयोजक डॉ अब्दुल रहमान खान

Khoji NCR
2020-12-29 11:29:29

नूंह, 29 दिसंबर( ) जिला कल्याण विभाग द्वारा आज अस्पृश्यता विषय पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांधीग्राम घासेड़ा में जिला स्तरीय भाषण व निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्

क्रम संचालक इतिहास प्राध्यापक अशरफ मेवाती ने बताया कि विद्यार्थियों ने अपने भाषणों में कहा कि अस्पृश्यता एक अभिशाप है और इसे भारतीय संविधान में भी दंडनीय अपराध माना गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर ने भी इस प्रस्ताव पर रोक लगाने की का भरपूर प्रयास किया है और समाज के दलित वर्ग शोषित लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रविशंकर सहित विद्यालय स्टाफ, एपीसी अभिषेक, तहसील कल्याण अधिकारी जयपान सिंह हुड्डा तथा जिला परिषद कार्यालय से तबस्सुम परवीन सहित अनेक कर्मचारियों व सैकडों विद्याथिर्यो की उपस्थिति में जिला परियोजना संयोजक डॉ अब्दुल रहमान खान ने निबंध लेखन में प्रथम स्थान प्राप्त राहुल,द्वितीय स्थान प्राप्त सादिया तथा तृतीय स्थान प्राप्त मुशर्रफ और भाषण प्रतियोगिता में प्रथम विजेता जाहुल, द्वितीय स्थान पर आने वाली छात्रा आसिफा तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र इरशाद को नकद एक हजार रुपए व 600 रुपए तथा 400 रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डा. रहमान ने कहा कि अस्पृश्यता पर हमें रोक लगानी होगी। हम सभी भारतीयों को एक दूसरे के प्रति बराबर का व्यवहार करना होगा तभी हमारा देश पूर्ण रूप से विकसित होगा। फोटो कैप्शन:- 3 छात्राओं को सम्मानित करते हुए जिला परियोजना संयोजक डा. अब्दुल रहमान खान।

Comments


Upcoming News