सरकारी स्कूलों में लगेंगी स्मार्टक्लास : उपायुक्त अजय कुमार

Khoji NCR
2022-08-04 10:31:34

जिला प्रशासन नूंह और एम3एम फाउंडेशन के बीच हुआ समझौते पर हस्ताक्षर - साक्षर’ प्रोग्राम के तहत नूंह के 20 सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं को मिलेगी मजबूती - जिले के नूंह, पुन्हाना, नगीना, फ

रोजपुर झिरका एवं तावडू ब्लॉक के सरकारी स्कूलों में विकसित की जाएंगी स्मार्ट क्लास नूंह 4 अगस्त : डिजिटल इंडिया मिशन को आगे बढ़ाते हुये एम3एम फाउंडेशन हरियाणा के नूंह जिले में 20 सरकारी स्कूलों को स्मार्टक्लास के रूप में विकसित करने हेतु जिला प्रशासन नूंह और एम3एम फाउंडेशन के बीच आज एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। स्मार्ट क्लासरूम सेटअप नीति आयोग द्वारा प्रदान किया गया है और एम3एम फाउंडेशन शिक्षकों के पाठ्यक्रम और शिक्षकों के क्षमता निर्माण में सहयोग करेगा। इस अवसर पर नूंह जिला उपायुक्त अजय कुमार और एम3एम फाउंडेशन के प्रेसिडेंट डॉ ऐश्वर्य महाजन द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। इस समझौते के तहत एम3एम फाउंडेशन अपने प्रमुख ‘साक्षर’ प्रोग्राम के तहत नूंह के 20 सरकारी स्कूलों के बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करेगा जिसमे फर्नीचर सपोर्ट जैसे कुर्सी, चेयर, डेस्क और डिजिटल सपोर्ट कम्प्युटर इत्यादि शामिल है। एम3एम फाउंडेशन शिक्षकों की क्षमता को बढ़ाने, पाठ्यक्रम को बनाने, जिन स्कूलों में शिक्षक नहीं है उन स्कूलों में शिक्षकों की संख्या बढ़ाने, तथा बच्चों के शैक्षणिक उपलब्धियों को और बेहतर करने के लिए पूरा सहयोग करेगा। उपायुक्त अजय कुमार ने शिक्षा के क्षेत्र में एम3एम फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की और बधाई दी। इस अवसर पर एम3एम फाउंडेशन की ट्रस्टी डॉ पायल कनोडिया ने कहा कि, नंूह के सरकारी स्कूलों को डिजिटली मजबूत करने हेतु आज जिला प्रशासन नंूह के साथ हमे एमओयू पर हस्ताक्षर कर बेहद खुशी है। स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था अच्छी होगी तो बच्चे भी कुछ नया सीखेंगे। ऐसा कहा जाता है की बच्चे ही देश का भविष्य होते है, और जब यह नया सीखेंगे और आगे चलकर देश के विकास में सहयोग करेंगे। हम इस प्रयास को आगे भी विस्तार करने हेतु योजना पर काम कर रहे है। इस पहल से नूंह के सरकारी स्कूलों में एक सकारात्मक बदवाल आएगा, जिससे बच्चों का भविष्य और बेहतर तरीके से संवरेगा। जिले के नूंह, पुन्हाना, नगीना, फिरोजपुर झिरका एवं तावडू ब्लॉक के सरकारी स्कूलों में उपरोक्त कार्य किए जाएंगे।

Comments


Upcoming News