अब चार तारीखों के आधार पर हो सकेगा नए वोटर का रजिस्ट्रेशन : डीसी

Khoji NCR
2022-08-04 10:30:16

एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई व एक अक्टूबर होगी आधार तिथि भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए नए दिशा निर्देश नूंह 4 अगस्त : देश के हर 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के युवाओं को अब मतदाता के तौर पर अपना रजिस्

्रेशन करवाने के लिए साल में चार तिथियों के आधार पर मौके मिलेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई व एक अक्टूबर को आधार तिथि मानकर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन किया जा सकेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अजय कुमार ने बताया कि देश के युवाओं को अब वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने के लिए साल में चार तिथियों को आधार मानकर रजिस्ट्रेशन का मौका मिलेगा। इससे पहले साल में केवल एक जनवरी को ही आधार तिथि मानकर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाया जा सकता था। युवाओं को मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए अब एक जनवरी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि एक जनवरी के बाद 18 वर्ष की आयु पूरी करने वालों को पूरे एक साल तक इंतजार करना पड़ता था। अब मतदाता सूची के रिवीजन फोटो इलेक्टोरल रोल में अपडेशन के लिए भी नए फॉर्म संशोधित करके सरल किए गए है। सभी नए नियम एक अगस्त 2022 से लागू हो गए हैं। वोटर आईडी आधार नंबर से लिंक कराने के लिए फार्म नंबर 6-बी भरकर संबंधित अधिकारी के पास जमा किया जा सकता है। मतदाताओं द्वारा आधार उपलब्ध कराना स्वैच्छिक है। मतदाता ऑनलाइन माध्यम या बीएलओ से संपर्क करके भी अपना आधार नंबर फार्म 6-बी में भर सकते हैं। डीसी ने बताया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए ऑनलाइन माध्यम सबसे सरल है। इसके लिए एनवीएसपीडॉटआईएन वेबसाईट व वोटर हैल्प लाईन एप का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही मतदाता सूची में नाम शामिल करवाने के लिए फार्म नंबर 6, मतदाता सूची में शामिल नाम को हटवाने के लिए फॉर्म नंबर 7 तथा नाम में संशोधन, निवास परिवर्तन आदि के लिए फार्म नंबर 8 भरा जाता है। इस बारे में निर्वाचन पंजीयन अधिकारी एवं एसडीएम नूंह अश्वनी कुमार ने जिला सचिवालय के सभागार में जिला के सभी सुपरवाईजर व बीएलओ की टै्रनिंग का आयोजन किया। उन्होंने सभी उपस्थ्ति को चुनाव आयोग की तरफ से आए हुए नए संशोधित फार्म 6, 7, 8, 6बी, 11 ए व 11 बी व गरुड़ा एप के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर नायब तहसीलदार राजेन्द्र हुड्डïा, कानूनगो हसन मौहम्मद, सहायक मंगलसैन सहित सभी बीएलओ व सुपरवाईजर भी मौजदू रहे।

Comments


Upcoming News