सोहना बाबू सिंगला समाज में बुजुर्गों का अहम स्थान होता है। जिनके अनुभव विज्ञान से ही समाज को गति मिलती है। बुजुर्गों के बगैर समाज अधूरा होता है। यह कहना है हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के
ार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज का जो सोहना कस्बे में समाजसेवी पंडित सुरेंद्र शर्मा की माता विमला देवी के निधन पर शोक प्रकट करने के लिए उनके निवास पर पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि जन्म व मृत्यु सृष्टि का चक्र होता है। जो इस संसार में आता है वह अवश्य ही ईश्वर में लीन हो जाता है। व्यक्ति को अपने जीवन में अच्छे कर्म करने चाहिए। जिससे उसके चले जाने के बाद समाज उनका बखान करता रहे। विदित है कि कस्बे के वार्ड नंबर 16 मोहल्ला ठाकुर वाड़ा में रहने वाले पंडित सुरेंद्र शर्मा की माता विमला देवी का अकस्मात निधन हो गया था। जिसके चलते उनके निवास पर शोक प्रकट करने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज ने भी पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार की हिम्मत बंधाई। इस अवसर पर उनके साथ हरिओम सिंह छोकर,बीर सिंह नम्बरदार,मोहन लाल सैनी,ठाकुर दास शर्मा,पंकज भारद्वाज,भूषण सिंगला, नोरंग खटाना, लाला त्यागी,दीप भारद्वाज,लाला राठौड़,जोगिंद्र बागड़ी,सचिन सैन, सोनू भारद्वाज,अशोक रोहिल्ला,जसवंत राघव,धर्म भारद्वाज, निशी सरदार,जीतू पंडित,मोहित भारद्वाज,छोटू बेरका,सुरेंद्र शर्मा,कोकी पंडित,महेश शर्मा,आदि मौजूद थे।
Comments