। जिला नगर आयुक्त डा. जेके आभीर ने नगर परिषद स्थित जिला नगर आयुक्त कार्यालय में आज नगर परिषद व पालिकाओं के अधिकारियों तथा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों के बीच शहरी क्षेत्र मे
लगे स्ट्रीट लाईट के लम्बित बिलों के बिजली प्रयोग पर संबंधित निकाय को दिए जाने वाले सरचार्ज आदि के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। दोनों विभागों के बीच स्ट्रीट लाईट के लम्बित बिलों के बारे में जानकारी ली । जिला नगर आयुक्त डा. जेके आभीर ने जिले की सभी पालिकाओं के तहत आने वाले शहरी उपभोक्ताओं की संख्या की जानकारी संबंधित सचिव से ली। साथ ही इस संबंध में उन्होंने बिजली निगम के कार्यकारी अभियन्ताओं से शहरी क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों के सम्बन्धित नगर निकाय के बिजली कनैक्शन की जानकारी मांगी ताकि दोनों विभाग अपने - अपने क्षेत्र में आने वाले उपभोक्ताओं की सूचना का मिलान कर सकें और लम्बित बिलों या सरचार्ज देय के या अन्य सम्बन्धित मामले सुलझाए जा सकें। इस मौके पर नांगल चौधरी नगरपालिका सचिव ने बताया कि नगरपालिका नांगल चौधरी का गठन वर्ष 2013 में हुआ था जबकि म्युनिसिपल टैक्स की राशि डीएचबीवीएन द्वारा माह अप्रैल 2020 से लागू की गई है जिसके कारण नगरपालिका को प्रतिमाह वित्तीय हानि हो रही है। नगरपालिका अटेली को बिजली विभाग से लगभग एक करोड़ से अधिक की रिकवरी मिलनी है जबकि नगरपालिका महेन्द्रगढ़ की ओर डीएचबीवीएन का एक करोड़ से अधिक का बिल बकाया है। इस बारे में जिला नगर आयुक्त ने कार्यकारी अभियन्ताओं को निर्देश दिए कि वह इस बारे अपना रिकार्ड चैक करके अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें तथा जो भी त्रुटि हो उनका समाधान कराकर रिकार्ड ठीक कराया जाए जिसमें सीए बिजली विभाग व निकायों की अकाउंट ब्रांच रिकार्ड की छानबीन कर उचित समाधान निकालेगी। बिजली उपभोक्ताओं पर प्रयोग किए गये यूनिटों अनुसार म्युनिसिपल टैक्स में खामिया दूर करवाएं। उन्होनें बताया कि दोनों विभागों के रिकार्ड का मिलान होने के बाद शीघ्र ही लम्बित बिलों की अदायगी बारे मामला सरकार को भेजा जाएगा ताकि सरकार से बजट प्राप्त करके स्ट्रीट लाईट के बिजली बिलों की अदायगी की जा सके। साथ ही संबंधित बिजली अभियन्ता म्युनिसिपल टैक्स में लिकेज, पब्लिक वाटर वर्क्स कनैक्शन, प्रोविजनल बिलिंग, सरचार्ज तथा एमडीआई पैनेलटी, प्राईवेट कनैक्शन, नैगेटिव बैंलेन्स, मलटिपल बिल, अन्य उपभोक्ताओं के विभिन्न बिलों का एक खाते में होना, कलैक्शन चार्जिज, देरी से किए गए भुगतान के सरचार्ज देने बारे, बिजली कनैक्शन से सम्बन्धित सभी डाटा को महेन्द्रगढ़ जिले के निकायों के साथ साझा करने बारे आदि मुद्दों पर बारीकी से छानबीन कर लें और किसी सुधार की आवश्यकता हो तो समय रहते पूरा कर लें। बिजली अभियन्ताओं ने विश्वास दिलाया कि सभी मुद्दों को रिकार्ड अनुसार दुरूस्त किया जाएगा। इस अवसर पर नारनौल डीएचब
Comments