महिला के मिले क्षत विक्षत शव संबंधित सीन ऑफ क्राइम का पुलिस अधीक्षक ने किया दौरा

Khoji NCR
2022-08-03 10:08:34

वारदात को अंजाम देने वाले बख्शे नहीं जाएंगे, अपराधी शीघ्र ही होंगे जेल की सलाखों के पीछे-एसपी हथीन/माथुर : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को बेडा पट्टी विजयगढ़ रोड होडल स्

थित प्रताप के खेत में महिला के मिले क्षत विक्षत शव की सूचना पर तुरंत ही जिला पुलिस कप्तान पलवल राजेश दुग्गल आईपीएस द्वारा सीन ऑफ क्राइम का दौरा किया तथा स्थिति का जायजा लिया गया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा कर बतलाया कि महिला के मिले क्षत विक्षत शव को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि यह लाश करीब चार-पांच दिन पुरानी है तथा इसके गले में चुन्नी का फंदा लगा हुआ होने से प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है साथ ही यह भी अनुमान लगाया जा सकता है कि वारदात को अंजाम देने उपरांत लाश को यहां फेंका गया हो या यहीं पर इस महिला की हत्या की गई हो। यूपी स्टेट बॉर्डर नजदीक होने से हत्या की इस वारदात का उसके साथ संबंध होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए यूपी पुलिस से समन्वय स्थापित किया जाएगा। पुलिस कप्तान ने थाना होडल प्रबंधक निरीक्षक अनूप सिंह को हत्या एवं साक्ष्य खुर्द बुर्द करने संबंधित आईपीसी की धारा 302, 201 के तहत तुरंत ही अभियोग दर्ज करने के आदेश दिए तथा साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल तथा आस-पास के क्षेत्रों में महिला की पहचान हेतु विशेष अभियान चलाकर इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों को शीघ्र ही सलाखों के पीछे भेजे जाने बारे प्रभावी निर्देश दिए। इस संबंध में प्रबंधक थाना होडल निरीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि पुलिस कप्तान द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश अनुरूप मामले में खेत मालिक प्रताप की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201 आईपीसी के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है अपराधी शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Comments


Upcoming News