फिरोजपुर झिरका नगर पालिका में पशु मेले के ठेके के विषय में सीएम से करूंगा बात: पंचायत मंत्री

Khoji NCR
2022-08-02 11:39:38

नपा के पूर्व वाइस चेयरमैन हाजी जसमाल के निवास पर आयोजित एक सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र बबली। फिरोजपुर झिरका : हरियाणा सरकार में विकास एवं पंचायत मंत्री देव

न्द्र बबली सोमवार की रात फिरोजपुर झिरका के वार्ड एक में पूर्व वाइस चेयरमैन जसमाल खान द्वारा आयोजित एक समारोह में शिरकत करने पहुंचे। पंचायत मंत्री के यहां पहुंचने पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। पंचायत मंत्री ने कहा पशु मेले के ठेके को लेकर उठे विवाद को समाप्त करने के लिए हम इसके नियमों में संशोधन करने को तैयार हैं। मंत्री देवेन्द्र बबली ने यह भी कहा कि यह मामला मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संज्ञान में है, इस विषय पर उनसे भी बात की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान इस बाबत किसान एवं व्यापारी समाज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा कैबिनेट मंत्री को सौंपे गए एक ज्ञापन के संबंध में मंत्री ने कहा उनके मंत्रीमंडल में शामिल होने से पहले ही पशु मेले के टेंडर की फाइल साइन हो चुकी थी। प्रदेशभर से इस बाबत कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इसको लेकर क्या अनियमिताएं बरती गई हैं इस बारे में संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की जाएगी। उन्होंने किसान व्यापारी संगठन के लोगों से कहा कि वे एक कमेटी बनाकर उनके समक्ष अपनी पूरी समस्या रखें जिसका समाधान तत्परता के साथ किया जाएगा। दरअसल हाल ही में सरकार द्वारा समुचित प्रदेश का पशु मेले का ठेका पंजाब की एक प्राइवेट कंपनी को छोडा गया है। किसान व्यापारी संगठनों का आरोप है कि ठेकेदार पशुपालकों से जबरदस्ती ऊंगाही कर रहा है। साथ ही ठेकेदार द्वारा मनचाही करके पशु मेले के नियमों का भी उल्लघंन किया जा रहा है। जिससे किसान एवं व्यापारी परेशान हैं। इसको लेकर संगठन के लोगों ने सरकार के समक्ष अपनी गुहार लगाई है। मंच से मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तारीफ करते हुए मंत्री देवेन्द्र बबली ने कहा हमारी कैबिनेट के मुखिया, प्रदेश के सबसे ईमानदार और लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने प्रदेश में सबका साथ सबका विकास के नारे को सार्थक करके दिखाया है। मेवात विकास में पीछे न रहे इसके लिए मुख्यमंत्री बहुत गंभीर हैं। उन्होंने कहा मेवात जब पिछड़ा जिला घोषित हुआ था तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं इस बात को कहा था कि इस जिले के विकास को जितना फंड चाहिए केन्द्र सरकार देने को तैयार है। उन्होंने देश और प्रदेश में चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव अभियान पर चर्चा करते हुए कहा यह महोत्सव हमें बलिदानियों को नमन और उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने का सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है। ऐसे में आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए तथा देश पर अपनी जान न्यौछावर करने वाले बलिदानियों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए हम सभी अपने-अपने घरों पर तिरंगा झंडा अवश्य लगाएं। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, जजपा के वरिष्ठ नेता अमन अहमद, चेयरमैन मनीष जैन, पूर्व जिलाध्यक्ष तैयब घासेडिय़ा, महिला जिलाध्यक्ष मुमताज बेगम, महामंत्री दलबीर सिंह, पूर्व वाइस चेयरमैन जसमाल खान, पार्षद हसन मोहम्मद, पार्षद इलियास मोहम्मद, पूर्व वाइस चेयरमैन आस मोहम्मद, चेयरमैन मिहराब अगोन, पूर्व पार्षद खुर्शीद अहमद, हाजी फते मोहम्मद, भूट्टू कुरैशी, इकबाल दूलौत, साकिर बाघोडिया, साबिर सरपंच रनियाला सहित काफी लोग उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News