अमेरिका के Easter Kentucky राज्‍य में बाढ़ से हाल बेहाल, 37 की जा चुकी है जान, मौसम विभाग ने दिया अलर्ट

Khoji NCR
2022-08-02 10:01:22

वाशिंगटन । अमेरिका में कई जगहों पर आई बाढ़ से भारी तबाही देखी जा रही है। केंटकी राज्‍य में ही इसकी वजह से अब तक 37 लोगों मौत हो चुकी है। खबरा मौसम की वजह से यहां पर बचावकर्मियों को राहत कार्य में

ी दिक्‍कत आ रही है। पूर्वी केंटकी का अधिकतर हिस्‍सा पानी में डूबा हुआ है। पहाड़ी इलाका होने की वजह से भी यहां पर दिक्‍कतें बढ़ गई हैं। बता दें कि ये इलाका कोयला खदानों के लिए जाना जाता है। लेकिन बाढ़ की वजह से अधिकतर खदानों में पानी भर गया है, जिससे काम ठप है। इसकी वजह से देश को आर्थिक तौर पर भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। राज्‍य के गवर्नर एंडी बेश्यिर का कहना है कि हर रोज हमें दिल को दुख पहुंचाने वाली खबर मिलती है। अब तक बाढ़ की वजह से इलाके में 37 लोगों की मौत हो चुकी है। हालात काफी खराब हैं। गवर्नर का कहना है कि कई लोग अब भी लापता हैं। उन्‍होंने आशंका व्‍यक्‍त की है कि आने वाले दिनों में यहां पर हुई मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है। गवर्नर ने देशवासियों से उन लोगों के लिए प्रार्थना करने की अपील की है जो लापता हैं। उन्‍होंने अपने संदेश में कहा है कि वो जहां हों सुरक्षित हों, उनकी यही प्रार्थना है। गोताखोर समेत प्रशासन के दूसरे लोग लगातार राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। एंडी ने कहा कि राहत कार्य में लगे लोगों को हर रोज लोगों के शव मिल रहे हैं। ये बेहद डरावना मंजर है। खराब मौसम और लगातार हो रही बारिश से राहत में जुटे लोगों की भी समस्‍या बढ़ गई हैं। उनके मुताबिक मौसम विभाग ने यहां पर आने वाले दिनों में भी तेज बारिश होने की चेतावनी दी है। इससे पहले गवर्नर ने कहा था कि उनके लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता यहां पर फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना है। अमेरिका के नेशनल वेदन सर्विस ने बाढ़ को लेकर जानकारी दी है जिसमें पूर्वी केंटकी राज्‍य सबसे अधिक प्रभावित हुआ बताया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि यहां पर मंगलवार और आगे आने वाली बारिश की वजह से बाढ़ और खतरनाक हो सकती है। राज्‍य की गई नदियों का जलस्‍तर इस वक्‍त काफी बढ़ा हुआ है। अधिकतर नदियां उफान पर हैं। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले सप्‍ताह ही पूर्वी केंटकी राज्‍य में करीब 20 सेंमी तक बारिश हुई है। यहां की नार्थ फार्क नदी का जलस्‍तर भी पहले के मुकाबले 20 फीट बढ़ गया है। राज्‍य के कुछ पहाड़ी इलाके अब भी कटे हुए हैं।

Comments


Upcoming News