हर साल इन्‍ही द‍िनों में सुलगने लगता है अमे‍जन जंगल, इस बार पहले से कहीं अधिक फैली है आग

Khoji NCR
2022-08-02 10:00:05

वाशिंगटन ब्राजील के अमेजन जंगल में आग लगातार बढ़ती ही जा रही है। जुलाई 2021 की तुलना में इस बार ये आग अधिक इलाके में फैल गई है। अधिकारियों ने इसको लेकर चेतावनी दी है। उनका कहना है कि धरती पर सबसे ब

ड़े वर्षा वन में आग का लगातार बढ़ते रहना पूरी दुनिया के लिए बड़ा संकेत है। ये भविष्‍य में इंसानी जीवन के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। आपको बता दें कि अमेजन का कई किमी में फैला जंगल धरती पर सबसे अधिक आक्‍सीजन उपलब्‍ध कराता है। इसमें लगी आग को लेकर कई बार वैज्ञानिक भी चिंता जता चुके हैं। ब्राजील स्‍पेस एजेंसी के सेटेलाइट से मिली ताजा तस्‍वीरों के मुताबिक पिछले वर्ष जुलाई में 4977 के मुकाबले यह आग इस बार 5373 तक फैल गई है। हालांकि वर्ष 2005 में इस जंगल में लगी आग के मुकाबले ये कुछ भी नहीं है। उस वक्‍त जुलाई में 19364 तक आग फैली थी। जानकारों का कहना है कि इस मौसम में आग लगने की घटना अधिक होती है। इसलिए ही इसको फायर सीजन भी कहा जाता है। इस दौरान खुष्‍क मौसम जरा सी चिंगारी को भयंकर आग में बदल देता है। इसका अधिकतर कारण यहां के किसानों को माना जाता है। ये किसान अपने खेतों को खाली करने के लिए अपने खेतों के बची हुई चीजों में आग लगा देते हैं, जो आगे जाकर विकराल हो जाती है। अमेजन में लगी आग का असर न केवल लातिन अमेरिका बल्कि केलीफार्निया, फ्रांस और पुर्तगाल तक भी देखा जाता है। इसकी वजह से इन जगहों का तापमान अधिक हो जाता है। ग्रीन पीस ब्राजील के रोमिलो बतिस्‍ता का कहना है कि अभी तो केवल शुरुआत है। इसमें ही असमाजिक तत्‍व हरकत में आ गए हैं। उनका कहना है कि यहां पर लगी आग से यहां के स्‍थानीय लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसकी वजह से हर वर्ष जान-माल की भी हानि उठानी पड़ती है। बता दें कि 60 फीसद अमेजन का जंगल ब्राजील में ही आता है।

Comments


Upcoming News